शादी हुई..ढोल नगाड़े बजे..बरातियों ने कमरतोड़ डांस किया...लड़के ने ससुराल में स्वागत का आनंद भी लिया..लेकिन पत्नी के दिलों दिमाग पर कुछ और ही सवार था. नई नवेली दुल्हन ससुराल पहुंची. खूब खातिरदारी हुई. मुंह दिखाई की रस्म से लेकर बहू भोज में बहू के हाथों से रसोई गुलजार की गई. सास-ननद सब खुश थीं. दूल्हे राजा की तो खुशियों का ठिकाना नहीं था पर एक ही पल में सब ऐसे खत्म हुआ जैसे किसी ने खूबसूरत नींद से जगा दिया हो.
ADVERTISEMENT
जो हुआ उसने दूल्हे के परिवार को एक झटका भी दे दिया. दुल्हन ने कदम रखते ही न केवल धोखेबाजी का नमूना पेश किया बल्कि नकदी और जेवर भी ले गई. गई उसके साथ जिसकी तस्वीर दिल में संजोए वो शादी के मंडप में मुस्कुरा रही थी. शायद वो खुशी से उछल रहे दूल्हे और बारातियों के साथ होने वाली संभावित घटना को लेकर मुस्कुरा रही हो क्योंकि दुल्हन की प्लानिंग तो पहले से ही बिल्कुल सॉलिड थी.
विस्तार से जानिए हुआ क्या था?
पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि 25 नवंबर को वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाना इलाके के एक गांव में उसकी शादी हुई थी. इसके बाद दस दिनों तक सब कुछ ठीकठाक चला. पांच दिसंबर को वह काम पर चला गया और उसकी मां सब्जी लाने के लिए निकली. इसी बीच दोपहर एक से दो बजे के बीच दुल्हन लापता हो गई.
ऐसे हुआ खुलासा
मां जब बाजार से लौटी तो दुल्हन घर पर नहीं मिली. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी बेटे को दी. जब वो काम से घर लौटा तो काफी खोजबीन की गई, लेकिन दुल्हन का पता नहीं चला. घर में छानबीन हुई तो पता चला कि दुल्हन को जो शादी में गहने दिए गए थे वे गायब थे. आलमीरे में रखे दो लाख रुपये कैश भी गायब थे.
पता चला उसका एक प्रेमी था
दुल्हन के गायब होने के बाद पता चला कि शादी से पहले भी एक बार अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी. मायके वालों ने किसी तरह वापस लाने के बाद उसकी शादी कराई, लेकिन वह अपने आशिक से लगातार जुड़ी रही. जानकारी के बाद पति जब अपनी पत्नी को लाने के लिए उसके प्रेमी के घर पहुंचा तो पता चला कि उसका पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो चुका है. वहां से लौटने के बाद पति ने काजी मोहम्मदपुर थाने में केस दर्ज कराया है. टाऊन DSP शिमा डागर ने बताया कि मामले में जांच जारी है.
यह भी पढ़ें:
Bihar: पत्नी की सरकारी नौकरी लगते ही मजदूर पति से कर लिया किनारा? हैरान कर देगी ये कहानी
ADVERTISEMENT