बिहार के गोपालगंज में चेक पोस्ट पर अपनी वर्दी और पावर का धौंस दिखाकर धड़ल्ले से वसूली करने वाले DTO की जब पोल खुली तो पुलिस का खून खौल उठा. वर्दी में पुलिस विभाग को बदनाम करने वाला ये शख्स फर्जी निकला. बिहार में इससे पहले वर्दी पहनकर लोगों को डराने-धमकाने और धौंस दिखाने वाले फर्जी पुलिस अधिकारी की कहानियां तो आपने सुनी होंगी. इस बार फर्जी DTO की कहानी सामने आई है. ये खुलेआम चेकपोस्ट पर वाहनों से धड़ल्ले से वसूली कर रहा था.
ADVERTISEMENT
विशुनपुरा गांव के गुड्डू कुमार यादव और यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के निखिल मिश्रा नाम के दो युवक इस कांड को अंजाम दे रहे थे. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब यूपी के एटा जिले के जयथरा थाने के जरवा गांव के आशीष यादव राजस्थान के नसीराबाद से अपने टेलर में डीजी जेनेरेटर लेकर अगरतला जा रहे थे.
इसी दौरान बथनाकुट्टी के पास फर्जी डीटीओ व उसके साथियों ने वाहन को रोककर कागजात की मांग की. कागज लेकर उसकी जांच भी करने लगे. जांच करने का नाटक करने के बाद उन्होंने वाहन चालक से 10 हजार रुपये की मांग की. चेकपोस्ट पास कराने के लिए अलग से दो हजार रुपये की मांग की.
चालक से बहस कर 12 हजार रुपए ले लिए
चालक ने बहस करने के बाद फोन-पे से 11 हजार रुपये व एक हजार नकद ले लिए. उसके बाद बलथरी चेकपोस्ट पर रुकने को कहा. चेकपोस्ट को पार करने के बाद जैसे चालक आगे बढ़ा कि फिर चारों ने ट्रक को रोक कर 25 हजार रुपये की मांग की. ये तामाम चीजें चल रही थी, तभी एंट्री हो गई असली पुलिस की. पुलिस उसी रास्ते से गुजर रही थी.
बहस करते देख पुलिस पास पहुंची तो हुआ खुलासा
कुचायकोट थाने की पुलिस ने मौके से गुजरते हुए लोगों को आपस में बहस करते देखा. पुलिस पास गई और पूरे मामले के बारे में जब पता किया तो सुनकर हैरान रह गई. ड्राइवर ने पुलिस को देखते ही सारा सच बता दिया और फिर खड़े-खड़े पूरे मामले का भेद खुल गया.
पुलिस ने फर्जी DTO और उसके साथियों को दबोच लिया
ड्राइवर के सच बताने पर पुलिस ने निखिल और गुड्डू कुमार को दबोच लिया, जबकि दो युवक भागने में सफल हो गए. पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. फर्जी डीटीओ बनकर वाहनों से वसूली करने के आरोप में दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के गुड्डू कुमार यादव और यूपी के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के निखिल मिश्रा के रूप में की गई है.
पूरे मामले को लेकर सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के समीप कुछ लोग डीटीओ बनकर वसूली कर रहे थे. एक वाहन चालक से 11 हजार रुपये ट्रांसफर भी करा लिया गया था. सूचना मिलते ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, तथा इनके साथ और कौन कौन लोग शामिल थे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT