Khesari Lal Yadav: 'पहले शादी का झांसा दिया, वीडियो कॉल पर लिए लड़कियों के न्यूड फोटों' खेसारी लाल यादव पर लगे इन आरोपों के बाद सनसनी मच गई है. भोजपुरी इंडस्ट्री के हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव खूब सुर्खियों में रहते हैं. कभी अपने गाने को लेकर कभी अपनी फिल्मों को लेकर. हालांकि इस बार खेसारी लाल यादव चर्चा में हैं विवादों को लेकर. खेसारी लाल यादव पर भोजपुरी की मशहूर अदाकारा काजल राघवानी ने गंभीर आरोप लगाएं हैं. काजल ने अपने और खेसारी के रिश्तों को लेकर खुलकर सामने आ चुकी हैं और खेसारी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. काजल ने खेसारी को लेकर जो कहा है उससे भोजपुरी इंडस्ट्री में बवाल मचना तय माना जा रहा है.
ADVERTISEMENT
'शादी का दिया झांसा, Video Call पर खेसारी लेते हैं अश्लील फोटो'
भोजपुरी ऐक्ट्रस काजल राघवानी ने एक नीजी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया है कि, खेसारी लाल यादव जिस तरह से स्क्रीन पर दिखाई देते है वो बिल्कुल वैसे नहीं है. काजल ने बात करते हुए बताया कि, वो और खेसारी 5 साल तक रिलेशन में रहें. तब उन्होंने अपने बीवी और बच्चे को लेकर झूठी कहानी बनाई और कहा कि मेरी बीवी मुझे कुत्ते की तरह ट्रिट करती है मेरे बच्चे पैसों के लालची हैं. मेरा घर परिवार और बीवी से कोई रिलेशन नहीं है. मै तमसे प्यार करता हूं शादी करना चाहता हूं लेकिन पूरे 5 साल रिलेशन में रहने के बाद वो एकदम से मुकर गए और और रिश्ता सड़क पर ला दिया.
काजल ने आगे जो बताया वो और भी ज्यादा हैरान करने वाला है. खेसारी को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए काजल ने बताया कि, वो कई लड़कियों को ये सब सुना-सुना कर झांसे में लेते हैं वीडियो कॉल करते हैं और अश्लील फोटों स्क्रीनशॉट लेते हैं.
काजल को सता रहा खेसारी से जान का खतरा
काजल ने बिहार में हुए उनके साथ एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि, उनकी जान को खेसारी से खतरा है. उन्हें धमकी भरे कॉल और मैसेजेस आ रहे हैं. साथ ही उन्हें अकेले बिहार आने को लेकर बार-बार चेताया जा रहा है. ऐसे में अब काजल को जान का खतरा सता रहा है. उन्होंने खेसारी का नाम लेते हुए कहा कि, अगर मुझे कुछ भी हुआ तो उसके जिम्मेवार वहीं होंगे.
खैर इस पूरे विवाद ने खेसारी लाल यादव को एक बार फिर विवादों में लाकर खड़ा कर दिया है. देखना ये होगा कि, काजल के इन गंभीर आरोपों पर खेसारी के तरफ से क्या जवाब आता है?
ADVERTISEMENT