बिहार में पहली बार होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन, जानिए कब और कहां

बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन 4 से 15 मई तक पांच जिलों में किया जाएगा. 14 अप्रैल को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस आयोजन के प्रतीक, शुभंकर, एंथम और जर्सी का अनावरण किया. केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया सहित अन्य गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल हुए.

सीएम नीतीश कुमार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के प्रतीक, शुभंकर, एंथम और जर्सी का अनावरण किया

सीएम नीतीश कुमार ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के प्रतीक, शुभंकर, एंथम और जर्सी का अनावरण किया( फोटो क्रेडिट- सीएम के x हैंडल से)

NewsTak

15 Apr 2025 (अपडेटेड: 15 Apr 2025, 05:51 PM)

follow google news

बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन होने वाला है. 4 से 15 मई तक होने वाले यूथ गेम्स के प्रतीक और शुभंकर का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 अप्रैल (सोमवार) की सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद भवन में करेंगे. इसके साथ ही गेम्स के एंथम और जर्सी का अनावरण शाम 6 बजे पटना स्थित ज्ञान भवन में होगा.

Read more!

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का होगा आयोजन

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार व युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया भी मौजूद रहेंगे. साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता करेंगे.

4 से 15 मई तक 5 जिलों में होगा आयोजन

विदित है कि राज्य के पांच जिलों पटना, राजगीर (नालंदा), गया, भागलपुर और बेगूसराय में 4-15 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स के सातवें संस्करण का आयोजन होने जा रहा है. इसमें बेगूसराय और भागलपुर में फुटबॉल और बैडमिंटन का आयोजन होगा.

बिहार में खेल संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

प्रतियोगिता में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के ठहरने, खाने-पीने के साथ-साथ सुरक्षा और विधि–व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. साथ ही इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए स्टेडियम को मानक के मुताबिक तैयार किया गया है. यह आयोजन बिहार में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

    follow google newsfollow whatsapp