Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने चौंकाने वाले फैसले के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर उन्होंने चौकाने वाला फैसला लेते हुए अशोक चौधरी को जनता दल यूनाइटेड में बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. नीतीश कुमार ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. इससे पहले अशोक चौधरी के एक सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल मचा था. जिसमें अशोक चौधरी ने अपने एक्स हैंडल पर 'बढ़ती उम्र' का जिक्र करते हुए बहुत कुछ छोड़ देने की बात कही. इसे सोशल मीडिया पर लोगों ने सीएम नीतीश कुमार से जोड़ दिया था.
ADVERTISEMENT
नीतीश को मैं पिता समान मानता हूं: अशोक चौधरी
सोशल मीडिया पोस्ट पर सियासी बवाल मचने के तुरंत बाद अशोक चौधरी सीएम नीतीश से मिलने पहुंचते हैं और सारे कयासों पर विराम लगा देते हैं. सीएम नीतीश से मुलाकात के बाद अशोक चौधरी ने बयान दिया था कि मेरा सोशल मीडिया पोस्ट सामान्य था. मैं नीतीश कुमार के खिलाफ क्यों ट्वीट करूंगा? नीतीश को मैं पिता समान मानता हूं. जितना प्यार मुझे नीतीश कुमार से मिला, उतना किसी को नहीं मिला होगा. कुछ लोग चाहते हैं कि मैं नीतीश कुमार से दूर हो जाऊं. सबकी अपनी-अपनी सोच है. किसी को गिलास आधा खाली दिखता है, किसी को आधा भरा. कौन क्या बोलता है, उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है. मैं पार्टी से नाराज नहीं हूं. हमारा लक्ष्य 2025 का चुनाव है.
7 दिनों में दो दलित चेहरों को दी बड़ी जिम्मेदारी
नीतीश कुमार ने यानों पार्टी जेडीयू में एक सप्ताह के अंदर दो दलित चेहरों को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी है. पहले राष्ट्रीय जनता दल से आए श्याम रजक को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी. इसके बाद अब अशोक चौधरी को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. प्रदेश के 2025 विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी का ये बड़ा कदम है.
ADVERTISEMENT