Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जितना ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं उनके बेटे निशांत लाइमलाइट से उतने ही दूर रहते है. वैसे हाल ही में एक कार्यक्रम में पहुंचे निशांत एकदम से चर्चा में आ गए. दरअसल कुछ दिन पहले सीएम नीतीश अपने बेटे के साथ हरियाणा के रिवाड़ी पहुंचे थे. इसके बाद से निशांत की चर्चा खूब होने लगी. आइए आपको बताते हैं क्या है निशांत कुमार के चर्चा में आने की वजह.
ADVERTISEMENT
49 साल के होते हुए कुंवारे है निशांत
सीएम के बेटे होते हुए भी निशांत एक बेहद साधारण जीवन जीने वाले व्यक्ति हैं. लाइमलाइट, राजनीति और बयानों से एकदम अलग निशांत कहां रहते हैं, क्या करते हैं? ये बहुत कम लोगों को ही पता है. 49 साल के नीतीश के बेटे निशांत अबतक कुंवारे हैं. जी हां...निशांत ने शादी नहीं की हैं. पत्नी के निधन के बाद राजनीति में मशगुल नीतीश किसके साथ रहते हैं बेटे के अलावा घर मे कौन है. क्या बेटे ने शादी की ये तमाम सवाल अक्सर लोग जानने की कोशिश करते हैं.
नीतीश कुमार के एकलौते बेटे हैं निशांत
निशांत नीतीश की एकलौते बेटे हैं. निशांत ने शादी नहीं की. बिहार के सीएम और राजनीति के दिग्गज खिलाड़ी माने जाने वाले नीतीश कुमार के बेटे निशांत की शादी होने को तो खूब धूमधाम से होती लेकिन 20 जुलाई 1975 को जन्मे निशांत ने एकांत और शांत जीवन चुना. पिता के राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के बजाए निशांत ने एक ऐसी जिंगदी चुनी जो उनके परिवार से बेहद अलग है. निशांत की मां और सीएम नीतीश की पत्नी मंजू सिन्हा शिक्षिका थी. बिमारी के कारण 2007 में उनका निधन हो गया जिसके बाद निशांत और अकेले पड़ गए.
अध्यात्म से बेहद लगाव रखते है निशांत
निशांत के बारे में आपको बता दें कि, उन्हें अध्यात्म से बेहद लगाव है. निशांत अपना ज्यादातर समय यहीं लगाते हैं. निशांत ने अध्यात्म का रास्ता चुना है और राजनीति में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. और शायद शादी में भी नहीं. तभी अब तक शादी नहीं की. निशांत के बारे मे आपको बता दें कि, निशांत ने पटना के सेंट कैरेंस स्कूल में अपनी स्कूली शिक्षा शुरू की लेकिन एक टीचर की पिटाई के बाद नीतीश कुमार ने उन्हें बिहार से हटाकर बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया. फिर आगे की पढ़ाई उन्होंने केंद्रीय विद्यालय से की और स्कूल के बाद निशांत ने झारखंड के रांची में बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) मेसरा से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की.
ADVERTISEMENT