Lalu Prasad Yadav: लालू प्रसाद यादव एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. एक तरफ उनको दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से लैंड फॉर जॉब केस में जमानत मिल गई है, वहीं दूसरी तरफ वे अपने चिर परिचित अंदाज में केंद्र सरकार पर रेलवे को लेकर तीखे बाण चला रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने रेलवे में घाटा के बहाने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. लालू प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. लालू प्रसाद ने रेल सुरक्षा पर भी सरकार को घेरा है.
ADVERTISEMENT
आरजेडी सुप्रीमो ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि 10 बरसों में मोदी की NDA सरकार ने रेल का किराया भाड़ा बढ़ा दिया. प्लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ा दिया. स्टेशन बेच दिए, जनरल बोगियां घटा दी. बुजुर्गों को मिलने वाला लाभ खत्म कर दिया.सेफ्टी-सिक्यॉरिटी घटाने पर रोज हादसे हो रहे है.फिर भी कहते है रेलवे घाटे में है. अब ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें.
वहीं, लालू प्रसाद के इस पोस्ट पर बीजेपी भड़क गई है. पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि लालू जी कहां से ये फर्जी आंकड़े लेकर आते हैं कि रेलवे घाटे में चल रहा है. पिता-पुत्र दोनों झूठ बोलते हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि लालू प्रसाद को लैंड फॉर जॉब स्कैम पर जवाब देना चाहिए.
बतौर रेल मंत्री कैसा रहा है लालू का कार्यकाल?
आपको बता दें कि पूर्व रेलमंत्री अपने सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और रेलवे की कमियों पर भी सरकार को आईना दिखाते रहते हैं. लालू प्रसाद यादव यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान साल 2004 में रेल मंत्री बने थे. उनके कार्यकाल में दावा किया जाता है कि बिना रेल किराया बढ़ाए उन्होंने रेलवे को मुनाफे में पहुंचाया था.
लालू यादव को मिल गई है लैंड फॉर जॉब केस में राहत
लैंड फॉर जाॅब केस में लालू यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत मिल गई है. लालू यादव और उनके बेटों तेजस्वी यादव एवं तेज प्रताप यादव को अदालत ने निजी मुचलके पर जमानत दे दी है. इस मामले में ईडी ने 11 लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें 4 की मौत पहले ही हो चुकी है. लालू यादव पर इस मामले में आरोप लगे थे कि लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के एवज में उन्होंने लोगों से जमीनें ली थीं. मामला अभी अदालत में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार को मिलेगा भारत रत्न? जानिए किसने की ये मांग और बीजेपी का इसपर क्या है स्टैंड
ADVERTISEMENT