पप्पू यादव को पाकिस्तान से मिली धमकी, लॉरेंस गैंग के गुर्गे ने कहा- '24 दिसंबर तक खत्म कर दूंगा...'

इन्द्र मोहन

19 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 19 2024 11:19 AM)

Threat to Pappu Yadav: मुंबई मे बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद पप्पू यादव ने 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खत्म करने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला था. इस पोस्ट के डालने के बाद से पप्पू यादव को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है.

Pappu Yadav

Pappu Yadav

follow google news

Threat to Pappu Yadav: पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को धमकी मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. लॉरेंस गैंग को 24 घंटे के अंदर खत्म करने वाले पोस्ट के बाद पप्पू यादव को लगातार धमकी मिल रही है. पप्पू यादव को इस बार यह धमकी पाकिस्तान से आई है. साथ ही एक वीडियो भी भेजा है जिसमें धमाका होता दिख रहा है.

24 दिसंबर से पहले मिलेगा सरप्राइज 

पप्पू यादव की ऑफिस की ओर से उपलब्ध कराए गए चैट और व्हाट्सएप कॉल की रिकार्डिंग के अनुसार, कॉल करने वाला शख्स खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा है. 'योर फ्यूचर' लिखा एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें धमाका होता दिख रहा है. धमकी देने वाला शख्स कह रहा है कि, 'सांसद के पीछे लड़के लगा दिए गए हैं. मौका मिलते ही सांसद को मार देंगे.' व्हाट्सएप चैट में लिखा है की 24 दिसंबर से पहले सरप्राइज मिलेगा.

पप्पू यादव ने धमकी देने वाले को ही डांट दिया 

पप्पू यादव इस कॉल में दूसरा व्यक्ति बनकर बात कर रहे थे. इस बातचीत में पप्पू यादव धमकी सुनने के बाद उसे ही डांट देते है. आपको यह भी बता दें कि, पाकिस्तान से आई धमकी वाले नंबर से सांसद और उनके बेटे की तस्वीर भेजकर यह भी लिखा है की तुम दोनों पर नजर है. 

पप्पू यादव को लगातार मिल रही है धमकी

मुंबई मे बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद पप्पू यादव ने 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खत्म करने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला था. इस पोस्ट के डालने के बाद से पप्पू यादव को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही है. हालांकि इससे पहले की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार भी किया था जिसका कोई संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से नहीं था. हालांकि इसके बाद भी पप्पू यादव को नेपाल, पाकिस्तान समेत अन्य देशों से धमकियां मिल रही है.

    follow google newsfollow whatsapp