एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इसमें छात्रसंघ चुनाव में सड़क पर बड़े पैम्फलेट्स दिख रहे हैं. एक छात्रा पहले रोते हुए फिर चीखते हुए दिख रही है...'वीडियो प्लीज बंद करिए...हमको अभी कुछ नहीं बोलना है.' शर्ट फटी...घायल फ्रेंड को देखकर सुबकने लगी छात्रा और फिर चीखते हुए बोली- 'जो भी ऐसी किया है न...मेरे मुंह पर गोली चलाओ. मेरे सिर पर चलाओ गोली...मेरे लोगों के साथ क्यूं ऐसा करते हो? हम आपको ओपन चैलेंज देते हैं.'
ADVERTISEMENT
वो लड़की यहीं नहीं रुकी. उसने आगे कहा- '...लड़की समझ के कमजोर समझ लिए हो...हम निर्दलीय जो किए हैं न वो तुम संगठन वाले नहीं कर पाए होगे. मेरे सिर पर आकर गोली चलाओ तब हम मानेंगे. अपने आपको समझे क्या हो? यहां पर मेल डॉमिनेंट चल रहा है क्या? एक लड़की अपने दम पर जीतना चाह रही है तो तुम सब लोगों को मिर्ची लग रही है न...इस बार लड़की जीतेगी और छात्रसंघ पर राज करेगी. तुम लोगों को क्या लगता है डरा दोगे हम लोगों को...नहीं रुकेंगे...नहीं रुकेंगे. सीना ठोंक के बोल रहे हैं.'
ये लड़की यह सलोनी राज हैं जो पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ का चुनाव लड़ रही हैं. कुछ शरारती तत्वों ने इसके समर्थकों की पिटाई कर दी. जिसके बाद गुस्से में दिया गया इनका बयान वायरल है. जिसमें यह ओपन चैलेंज कर रही हैं उन गुटों को या उन लोगों को जिन्होंने इनके समर्थकों को पीटा है. सलोनी राज पटना वीमेंस कॉलेज की छात्रा हैं. ये महासचिव पद का चुनाव निर्दलीय लड़ रही हैं.
आपको बता दें कि पटना विश्वविद्यालय का छात्रसंघ चुनाव 29 मार्च को होना है. प्रचार अभियान जोरों पर है, लेकिन इसी बीच गोलीबारी, मारपीट और हिंसा की घटनाएं भी सामने आ रही है. हिंसा की इन घटनाओं के बीच ही पटना छात्रसंघ चुनाव से जुड़ा एक वीडियो सामने आया.
ये है पूरा मामला
बुधवार को मगध महिला कॉलेज के पास दो गुटों में पहले झड़प हुई, जिसमें महासचिव पद की निर्दलीय उम्मीदवार सलोनी राज और उनके साथियों के साथ मारपीट हुई. सलोनी राज की सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ, लेकिन महासचिव उम्मीदवार सलोनी राज का गुस्सा साफ दिख रहा है. ये पहले तो कैमरे पर कुछ बोलने से बचती हैं, लेकिन बाद में अपने साथी की पिटाई से इस तरह आहत होती हैं कि गुस्से में कैमरे पर बोलती है मेरे सिर पर गोली चलाओ, लड़की समझ के कमजोर समझ लिए हो.
सलोनी राज ने खुद बताया पूरी कहानी
सलोनी ने बिहार तक से बात करते हुए कहा कि मैं निर्दलीय लड़ रही हूं. मेरे ऊपर संगठन का हाथ नहीं है. मगध महिला कॉलेज में कैंपेनिंग कर रहे थे. 40 लोगों का गुट महिला कॉलेज में घुसकर लाठी बरसायी. मेरे टीम मेंबर्स को मार-मारकर अधमरा कर दिया. वे मेरे पास तक तो नहीं पहुंच पाए. पर मेरा कहना है कि मुझे समस्या है तो मेरे पास आओ. मैं बहुत साधारण परिवार से हूं. पटना की रहने वाली हूं राजवंशी नगर में. मेरा पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है. हम पॉलिटिकल एजेंडा और इन्फ्लुएंस के लिए काम नहीं कर रहा है. हमारा एजेंडा छात्र हित है. जब तक यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल इन्फ्लुएंस रहेगा तब तक यहां करप्शन रहेगा.
इनपुट: शशिभूषण कुमार/अनिकेत
यह भी पढ़ें:
सुरभि हत्याकांड में पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा, पति के अफेयर की वो बात...और फिर रची गई साजिश
ADVERTISEMENT