लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बनकर पप्पू यादव को धमकी देने वाला कर चुका है कई सांसदों के यहां काम

आशीष अभिनव

03 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 3 2024 3:48 PM)

पूर्णिया एसपी ने बताया कि महेश पांडेय का किसी गिरोह से कुछ लेना देना नहीं है. वह पहले भी बड़े नेताओ के यहां काम कर चुका है. जब इस बात की जानकारी मीडिया के माध्यम से महेश को मिली तो उसने अपने यूएई में रहने वाली साली के सिम कार्ड से फोन किया.

तस्वीर: बिहार तक.

तस्वीर: बिहार तक.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

आरोपी पप्पू यादव से जुड़े कई लोगों के कॉन्टैक्ट में था.

point

आरोपी आर्मी और एम्स के कैंटिन में कर चुका है काम.

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में दिल्ली से महेश पांडेय नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ने अपना गुनाह काबूल कर लिया है. आरोपी ने धमकी के लिए जिस मोबाइल और सिम का प्रयोग किया गया था उसे भी कब्जे में ले लिया गया है.

पूर्णिया एसपी ने बताया कि महेश पांडेय का किसी गिरोह से कुछ लेना देना नहीं है. वह पहले भी बड़े नेताओ के यहां काम कर चुका है. जब इस बात की जानकारी मीडिया के माध्यम से महेश को मिली तो उसने अपने यूएई में रहने वाली साली के सिम कार्ड से फोन किया. पूर्णिया एसपी ने बताया कि इस मामले में जल्द ही और भी खुलासे होंगे. उन्होंने कहा कि महेश पांडेय की गिरफ्तारी दिल्ली से की गई है.

आरोपी का लॉरेंस बिश्नोई से नहीं है कनेक्शन

आरोपी महेश पांडे का लारेंस बिश्नोई गैंग से कोई लेना-देना नहीं है. आरोपी महेश पांडे पप्पू यादव से जुड़े कुछ लोगों के संपर्क में भी था. पप्पू यादव से जुड़े कुछ लोगों को जानता था, लेकिन पप्पू यादव से सीधे संपर्क में नहीं था. आरोपी ने दुबई में रही रही अपनी साली के नंबर से कॉल किया था. आरोपी ने इंटरनेट से लारेंस बिश्नोई का फोटो निकाल कर वाट्सएप DP लगा लिया ताकि लॉरेंस बिश्नोई के नाम का भ्रम बना रहे. 

इसलिए दी थी धमकी

पुलिस की पूछताछ में प्रथम दृष्टया पता चला है कि आरोपी पप्पू यादव को धमकी देकर आर्थिक फायदा उठाना चाहता था. वो पप्पू यादव के करीब पहुंचना चाह रहा था. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी दिल्ली में कई सांसदों के यहां काम कर चुका है. आरोपी दिल्ली के एम्स में और आर्मी कैंटीन में भी काम कर चुका है.

सांसदों के यहां काम करते हुए उसे निकाल दिया गया था. जिसके बाद उसने धमकी वाला प्लान बनाया. एसपी पूर्णिया ने बताया कि पप्पू यादव को कुछ और नंबरों से भी धमकी मिली है, जिसमें ज्यादातर नंबर इंडिया के हैं. जबकि एक नंबर मलेशिया का है, जिसकी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: 

Video: पटना जंक्शन पर पति ने खोया आपा, पत्नी के सामने उसके प्रेमी की कर दी धुनाई फिर ये कहानी सामने आई
 

    follow google newsfollow whatsapp