बिहार में बहुचर्चित सुरभि हत्याकांड ने सबको हिलाकर रख दिया है. एशिया अस्पताल की संचालिका सुरभि के चैंबर में घुसकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया. इस घटना ने कई सवाल खड़े किए थे. अब इस हत्याकांड में परत दर परत चीजें सामने आ रही हैं. पुलिस के मुताबिक हत्यारा कोई और नहीं पति देवर और अस्पताल की संचालिका ही है.
ADVERTISEMENT
पटना के एशिया अस्पताल की डायरेक्टर सुरभि राज हत्याकांड मामले में पटना एसएसपी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि सुरभि राज के पति राकेश रोशन का अस्पताल की कर्मचारी अलका से अफेयर चल रहा था. सुरभि राज को अलका और राकेश रोशन के अफेयर की जानकारी पहले से थी और दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था.
एसएसपी ने बताया है आरोपियों को और रिमांड पर लेकर फिर से पूछताछ की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने इस हत्याकांड में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. हत्याकांड में सुरभि राज के पति राकेश रोशन, एशिया अस्पताल की कैशलेस विभाग की हेड अलका कुमारी, एचआर डिपार्टमेंट के हेड मोहम्मद मसूद के साथ अस्पताल के दो अन्य कर्मी को भी गिरफ्तार किया गया है.
इस घटना को अंजाम अस्पताल में ही दिया गया जब शनिवार की दोपहर सुरभि आराम से अपने चैंबर में बैठी थी. तभी उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं. इस घटना के बाद अस्पताल के एचआर हेड मोहम्मद मसूद ने तुरंत एक सफाईकर्मी को बुलाकर खून के धब्बे साफ करवाए. घायल अवस्था में सुरभि को पटना एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस को इस घटना की सूचना करीब दो घंटे देरी से दी गई थी, जिससे पुलिस को जांच में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि तीन दिनों की टेक्निकल और मानवीय साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल सुरभि राज के पति समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि सुरभि राज की हत्या अस्पताल में मौजूद लोगों ने ही की थी, बाहर से कोई भी अपराधी नहीं आया था. उन्होंने कहा कि हत्या के साक्ष्य छुपाने और अपराध में शामिल होने के आरोप में पांचों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. इसके अलावा, कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद आरोपियों का नार्को टेस्ट भी करवाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT