'ये लो 20 रुपये और मुंह बंद रखना..', प्रिसिंपल ने छात्रा से की गंदी हरकत, गुस्साई दादी ने की धुलाई

Bihar: बिहार के जमुई के एक सरकारी स्कूल से शर्म को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है. शिक्षा के मंदिर में स्कूल के प्रिसिंपल ने एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की. उसे ऑफिस में बुलाकर बुरी तरह से छुने की कोशिश और गंदी हरकत करते हुए ये कहा की ये लो 20 रुपये और अपना मुंह बंद रखना.

Bihar

Bihar

हर्षिता सिंह

23 Feb 2025 (अपडेटेड: 23 Feb 2025, 01:08 PM)

follow google news

Bihar: बिहार के जमुई के एक सरकारी स्कूल से शर्म को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. शिक्षा के मंदिर में स्कूल के प्रिसिंपल ने एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की. उसे ऑफिस में बुलाकर बुरी तरह से छुने की कोशिश और गंदी हरकत करते हुए ये कहा की ये लो 20 रुपये और अपना मुंह बंद रखना. पैसा आएगा तो सबसे पहले तुम्हें मिलेगा. प्रिसिपल की हरकत से बच्ची ने स्कूल जाना बंद कर दिया और स्कूल के नाम से उसमें ऐसा डर समाया कि जब भी घर में कोई स्कूल जाने का नाम भी ले लेता तो बच्ची जोर-जोर से रोने बिलखने लगती थी.

Read more!

स्कूल न जाने की वजह जब बच्ची के परिजन ने जानने की कोशिश की तो बच्ची फूट-फूट कर रोने लगी और फिर उसने अपनी मम्मी से स्कूल के प्रिसिंपल की पूरी करतूत बतायी जिसके बाद बच्ची की दादी का गुस्सा को प्रिसिंपल शमशेर आलम की करतूत को लेकर सातवें आसमान था. यही वजह है कि उसने प्रिसिंपल शमशेर आलम की चप्पल से पिटाई कर दी.

प्रिसिंपल की करतूत को लेकर विरोध

घटना जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र के नवीन प्राथमिक मकतब खपरिया विद्यालय का है. स्कूल परिसर में जमा ये ग्रामीणों की भीड़ है जो प्रिसिंपल की करतूत को लेकर विरोध कर रही है. प्रिसिंपल की इस तरह की करतूत से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त था और ग्रामीणों ने सोनो थाना में प्रिसिंपल शमशेर आलम के खिलाफ लिखित शिकायत भी की. बच्ची के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी के मामले में सोनो थाना की पुलिस ने प्रिसिंपल शमशेर आलम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जमुई जेल भेज दिया.

प्रिसिंपल ने आरोपों को गलत बताया

इधर प्रिसिंपल शमशेर आलम ने अपने उपर लगे आरोपों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि वह 14 साल से स्कूल में कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीणों को कोई शिकायत है तो वो विभाग में पिटीशन दें. आरोप साबित होने पर विभागीय कार्रवाई होगी.

प्रिसिंपल के इस करतूत पर शिक्षा विभाग ने भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है. देखना होगा कि इस तरह की हरकत करने वाले प्रिसिंपल पर शिक्षा विभाग और क्या कार्रवाई करती है...इस घटना ने टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को जहां तार तार कर दिया..तो वहीं कई सवाल भी खड़े कर दिया.

    follow google newsfollow whatsapp