बिहार में स्कूलों में कानून की पढ़ाई की सिफारिश, CNLU में मूट कोर्ट शुरू

पटना स्थित चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में आयोजित साइबर लॉ मूट कोर्ट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बिहार के सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कानून की बुनियादी शिक्षा को स्कूल स्तर से लागू करने की वकालत की.

NewsTak

तस्वीर- न्यूज तक

NewsTak

14 Apr 2025 (अपडेटेड: 14 Apr 2025, 08:26 PM)

follow google news

राज्य के सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि देश के आम नागरिकों को कानून की जानकारी बहुत जरूरी है. कानून की शिक्षा बच्चों को स्कूल में 8वीं कक्षा से ही दी जानी चाहिए. क्योंकि रोज लोगों का सामना कानून से जुड़े मसलों से होता है. चाहे वह यातायात कानून हो या फिर सामान्य अपराध से जुड़े कानून. कानून की सामान्य जानकारी के अभाव में लोगों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अगर बच्चों को स्कूल स्तर पर ही कानून की सामान्य जानकारी होगी, तो वे कानून का उल्लंघन नहीं करेंगे. इससे देश में कानून का पालन मजबूती से होगा और हमारी अदालतों में मुकदमों की संख्या में भी कमी आएगी.
  
राज्य के सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू शनिवार को चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में आयोजित साइबर लॉ नेशनल मूट कोर्ट (काल्पनिक कोर्ट) कंपीटीशन-2025 का उद्घाटन कर रहे थे. इसका आयोजन चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और बिहार सरकार के सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग की तरफ से संयुक्त रूप से किया जा रहा है. इस मूट कोर्ट कंपीटीशन में देश के कुल 24 लॉ यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राएं भाग ले रही हैं.
       
इस मौके पर चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. एसपी सिंह और राज्य के सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के विशेष सचिव अरविन्द कुमार चौधरी भी मौजूद थे. मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि देश में दो ऐसे पेशे हैं, जिनसे जुड़े लोगों को हम भगवान की तरह मानते हैं. इनमें डॉक्टरी और वकालत शामिल है. लोगों का भरोसा इनपर सबसे अधिक है. आज साइबर क्राइम के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. यह एक ऐसा अपराध है जिसमें लोगों को अपराधियों की कोई जानकारी नहीं होती है और वे विदेशों में बैठकर लोगों के साथ अपराध करते हैं. इससे बचने का सबसे आसान तरीका यही है कि लोगों को कानून के साथ-साथ टेक्नोलॉजी की भी जानकारी हो. उन्होंने चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों की जमकर सराहना की. साथ ही, इस मूट कोर्ट कंपीटीशन में देश के विभिन्न लॉ यूनिवर्सिटी से भाग लेने आए छात्र-छात्राओं को पूरी ऊर्जा के साथ अपने राज्य और देश के लिए काम करने की अपील की. 
    
इस मौके पर चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. एसपी सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में साइबर अरेस्ट और साइबर ठगी के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. इसका मुख्य कारण है हमारे देश में आनलाइन सेवाओं में हो रही तेजी से वृद्धि. हम इन सेवाओं में विकसित देशों से बराबरी कर रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि इससे जुड़े अपराधों का निपटारा भी ऑनलाइन किया जाए. सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के विशेष सचिव अरविन्द कुमार चौधरी ने कहा कि यह मूट कोर्ट कंपीटीशन कानून के छात्र-छात्राओं को एक बड़ा मंच देगा. देश में साइबर क्राइम की वारदातों में पिछले कुछ वर्षों में 300 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. जो आने वाले समय में हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है.

Read more!
    follow google newsfollow whatsapp