वक्फ बिल पर JDU में बगावत के सुर, गुलाम रसूल बलियावी ने CM नीतीश पर उठाए सवाल!

संसद में वक्फ बिल का समर्थन करने पर नीतीश कुमार की पार्टी में ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं. जेडीयू महासचिव मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने अपनी पार्टी के स्टैंड पर सवाल उठाए हैं.

बिहार में जेडीयू में बगावत के सुर, सीएम नीतीश कुमार पर उठाए सवाल.

बिहार में जेडीयू में बगावत के सुर, सीएम नीतीश कुमार पर उठाए सवाल.

इन्द्र मोहन

03 Apr 2025 (अपडेटेड: 03 Apr 2025, 08:17 PM)

follow google news

जेडीयू के कोटे से पूर्व एमएलसी रहे और जेडीयू के महासचीव गुलाम रसूल बलयावी के वक्फ बिल पर दिए बयान से बवाल मच  गया है. गुलाम रसूल बलियावी नीतीश कुमार पर ही सवाल उठा रहे हैं. वक्फ संशोधन बिल को लेकर अब जनता दल यूनाइटेड में घमासान मच गया है. संसद में वक्फ बिल का समर्थन करने पर नीतीश कुमार की पार्टी में ही विरोध के स्वर उठने लगे हैं. जेडीयू महासचिव मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने अपनी पार्टी के स्टैंड पर सवाल उठाए हैं.

Read more!

साथ ही यह भी कहा कि जल्द ही बैठक कर रणनीति बनाएंगे. बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू वक्फ बिल को लेकर दो गुट में बंटती नजर आ रही है. जिसमें जेडीयू के सभी मुस्लिम नेताओं के विरोध का सुर सुनाई देने लगा है. 

सेक्युलर और कम्यूनल में कोई फर्क नहीं

जेडीयू के महासचिव गुलाम रसूल बलियावी ने तल्ख लहजे में कहा कि हमने वक्फ संशोधन बिल को रोकने की पूरी कोशिश की. जेपीसी सदस्यों से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक से अपील की लेकिन इसके बावजूद विधेयक पास हो गया. वक्फ संशोधन बिल पर पार्लियामेंट में सेक्युलर और कम्युनल सब नंगे हो गए. गुलाम रसूल बलियावी के इस बयान से यह माना जा रहा है कि उनके निशाने पर नीतीश कुमार और जेडीयू है? वक्फ बिल पर जेडीयू के अंदर मचे इस घमासान पर यह कहा जा रहा है कि पार्टि के मुस्लिम नेता बड़ा फैसला ले सकते हैं

वक्फ बिल पर कोई भ्रम नहीं

गुलाम रसूल बलियावी के सवाल उठाने के बाद जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने साफ- साफ कहा है कि वक्फ बिल को लेकर कोई भी भ्रम नहीं है. सरकार ने चर्चा करके सारे भ्रम दूर कर दिए हैं. संजय झा ने यह भी कहा कि विपक्ष ने वोट के लिए लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश की है. 

बिहार में सियासी घमासान! अमित शाह की चाल से महागठबंधन में हलचल, किसकी रणनीति होगी हिट?

आरजेडी ने जेडीयू में टूट का किया दावा

गुलाम रसूल बलियावी ने बयान देकर आरजेडी को मौका दे दिया है. दरअसल ईद के मौके पर जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस भी लालू यादव के घर मिलने गए थे. जेडीयू के मुस्लिम नेताओं की आरजेडी से नजदीकी के बाद यह कयाज लगाए जा रहे हैं कि क्या जेडीयू में टूट होगी. आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि वक्फ बिल की वजह से जेडीयू में अभी टूट हो सकती है. 

वक्फ बिल पर लोकसभा और राज्यसभा में जबरदस्त बहस 

वक्फ संशोधन बिल को लेकर नरेंद्र मोदी की सरकार ने लोकसभा में बिल को पास कराकर पहली अग्निपरीक्षा तो पास कर ली है वहीं राज्यसभा में भी इस बिल पर जबरदस्त बहस देखने को मिली. लेकिन जिस तरह से वक्फ बिल को लेकर जेडीयू के मुस्लिम नेताओं ने सवाल उठाया है, उससे तो यही लगता है की जेडीयू की राह इस बिल की वजह से मुश्किल हो सकती है.

    follow google newsfollow whatsapp