Bihar Politics:लालू परिवार के खासे करीबी और RJD के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का एक वीडियो सामने आया है. बिहार बीजेपी ने अपने एक्स अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में एक होटल के कमरे में शक्ति सिंह यादव बैठे हुए दिखते हैं, जिसे लेकर बीजेपी ने दावा किया है की शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते राजद के मुख्य प्रवक्ता!
ADVERTISEMENT
अक्सर शराबबंदी को लेकर नीतीश सरकार को घेरने वाले शक्ति सिंह यादव के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए बीजेपी बिहार ने लिखा है कि पहले तेजस्वी ने शराब व्यापारियों से लिया चंदा और अब शराब के नशे में डूबे हैं राजद के मुख्य प्रवक्ता. बीजेपी ने जिस वीडियो को शेयर किया है वह तैंतालीस सेकेंड का है.
किसी होटज का लग रहा है वीडियो
इस वीडियो में आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव गंजी पहने सोफा पर बैठे नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख ऐसा समझ आ रहा है कि यह किसी होटल के कमरे का है. उनके सामने एक टेबल है जिस पर कई ग्लास रखे हुए हैं. इन ग्लासों में शराब भी है. वीडियो में दिख रहा है कि शक्ति यादव फोन पर किसी से बात कर रहे हैं और कुछ खा भी रहे हैं. यह तो तय है कि यह वीडियो उसी कमरे में बैठे किसी शख्स ने बनाया है. हालांकि यह वीडियो कब का है और कहां का है इसकी पुष्टि बिहार तक नहीं करता है.
शक्ति यादव के साथ 3-4 लोग और दिख रहे हैं
वीडियो में शक्ति यादव के अलावा तीन-चार लोग और दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद बीजेपी नेता ने शक्ति यादव को घेर लिया है. बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने शक्ति यादव के इस वीडियो के जरिए तेजस्वी और आरजेडी पर सवाल उठाया है.
एक्स पर पोस्ट करने के बाद इस वीडियो को लेकर कई कमेंट भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर कुणाल शर्मा ने लिखा है कि कारवाई कौन करेगा?
आप लोग कारवाई कीजिए. वहीं रौशन यादव ने तो कमेंट में प्रवक्ता को घेर लिया है. कभी कभी मुख्य प्रवक्ता दूसरों को अपने चंगुल में फसाते हैं लेकिन आजकल वो खुद दूसरे के चंगुल में फंसे हुए हैं. ऐसे अनेको वीडियो मिल जाएगा. लेकिन अपना वर्चस्व दिखाने के लिए लालू तेजस्वी जी का खूब दौरा करवा रहे हैं अपने घर पर.
शक्ति यादव के इस वीडियो के सामने आने के बाद सवाल उठना तो लाजमी है. बिहार तक ने उनसे बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया है.
ADVERTISEMENT