बिहार की तेजतर्रार 'लेडी सिंघम' के इस्तीफे से सनसनी, 28 साल की उम्र में IPS काम्या मिश्रा ने क्यों दिया इस्तीफा?

IPS Kamya Mishra: बिहार कैडर की चर्चित IPS अधिकारी काम्या मिश्रा का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. काम्या मिश्रा ने बीते साल अगस्त में पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया था. काम्या मिश्रा ओडिशा की रहने वाली हैं. 

 IPS Kamya Mishra

IPS Kamya Mishra

आशीष अभिनव

02 Apr 2025 (अपडेटेड: 03 Apr 2025, 12:27 PM)

follow google news

IPS Kamya Mishra: बिहार कैडर की चर्चित IPS अधिकारी काम्या मिश्रा का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. काम्या मिश्रा ने बीते साल अगस्त में पारिवारिक कारणों से इस्तीफा दिया था. काम्या मिश्रा बिहार पुलिस में विभिन्न पदों पर रहीं. उनकी छवि तेजतर्रार अधिकारी की रही और अपने अंदाज के लिए उन्हें लेडी सिंघम भी कहा जाने लगा. 

Read more!

राष्ट्रपति ने काम्या मिश्रा का इस्तीफा मंजूर किया. 

2019 बैच की IPS अधिकारी काम्या मिश्रा का इस्तीफा मंजूर हो गया है.  केंद्र सरकार ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है. आपको बता दें कि बिहार के दरभंगा जिले की ग्रामीण एसपी पद पर रहते हुए अगस्त 2024 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वे लंबी छुट्टियों पर चली गई थीं. राष्ट्रपति ने काम्या मिश्रा का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. 

22 की उम्र में बनीं IPS

सबसे खास बात ये कि काम्या महज 22 साल की उम्र में आईपीएस बन गईं. हालांकि जल्द ही उनका इससे मोह भी भंग हो गया और 28 की उम्र में उन्होंने नौकरी भी छोड़ दी. काम्या मिश्रा मूलरूप से ओडिशा की रहने वाली हैं. उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं. काम्या मिश्रा ने नौकरी छोड़ने के पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है.

डीयू से की है पढ़ाई

पढ़ाई की बात करें तो काम्या ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद यूपीएससी की परीक्षा पास कर आईपीएस बन गईं. यूपीएससी परीक्षा में देश भर में उन्होंने 172वीं रैंक हासिल किया था.

पति भी हैं आईपीएस अफसर

सबसे पहले उन्हें हिमाचल प्रदेश कैडर मिला था लेकिन में ट्रांसफर लेकर बिहार आ गईं.काम्या मिश्रा के पति अवधेश दीक्षित भी आईपीएस अफसर हैं. वह भी 2019 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी हैं.  दोनों की शादी साल 2022 में राजस्थान के उदयपुर में शादी की. इस्तीफा मंजूर होने के बाद काम्या मिश्रा एक बार फिर से चर्चा में हैं.

    follow google newsfollow whatsapp