बिहार विधानसभा में शीतकालीन सत्र चल रहा है. सत्र के दूसरे दिन के पहले सेशन में जहरीली शराब के मुद्दे में जमकर बहस हुई. मंगलवार को विधानसभा में जहरीली शराब के मुद्दे पर नीतीश सरकार अपने ही जवाब में घिरती नजर आयी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेर लिया. तेजस्वी के सवाल पर बिहार सरकार के मंत्री बुरी तरह फंसते नजर आए.
ADVERTISEMENT
विधानसभा में जब विपक्ष ने बिहार में जहरीली शराब से होने वाली मौतों को लेकर सवाल पूछा तो बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार जवाब देने के लिए खड़े हुए. जवाब देते हुए नीतीश सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि राज्य में अप्रैल 2016 से अब जहरीली शराब से 156 मौतें हुई हैं. शराब तस्करों पर भी कार्रवाई की जा रही है.
मंत्री के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने काउंटर करते हुए कहा कि जो 156 मौतें हुई हैं, वो पूरे बिहार का है या फिर सिर्फ तीन जिले का है? आंकड़ें सही कर लें. बाद में श्रवण कुमार ने तेजस्वी यादव को आश्वस्त किया कि आंकड़ों में सुधार कर लिया जाएगा.
तेजस्वी यादव गिनाने लगे शराब के ब्रांड
सदन में तेजस्वी यादव ने कई तीखे सवाल पूछे. तेजस्वी ने कहा कि शराब के धंधे में शामिल ज्यादातर तो गरीबों पर ही कार्रवाई होती है. लेकिन बिहार में जो ट्रक भर-भर के शराब आता कहां से है, बन कहां रहा रहा है. हर टाइप का ब्रांड मिल रहा है. किसी बड़े आदमी पर आपने कार्रवाई क्यों नहीं की है. ट्रक भर-भर कर जो सामना आ रहा है, उसपर क्या कार्रवाई हुई है. बड़ी मछलियों पर क्या कार्रवाई कर रहे हैं ? तेजस्वी के इस सवाल के बाद सदन में जमकर बहस हुई.
यह भी पढ़ें:
नीतीश कुमार के बेटे निशांत ने 49 के उम्र में भी नहीं की शादी! अब तक क्यों हैं कुंवारे? जानिए
ADVERTISEMENT