भागलपुर में फिर एक बार गोली कांड की घटना सामने आई है. यह मामला हाईप्रोफाइल है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजों के आपसी विवाद में एक की मौत हो गई है और दूसरा गंभीर रूप से घायल है. भागलपुर के नवगछिया इलाके के परवत्ता थाना के जगतपुर गांव में यह गोलीबारी हुई है.
ADVERTISEMENT
दोनों भाई एक साथ ही रहते थे. कहा जा रहा है नल के विवाद को लेकर विश्वजीत और जयजीत में अनबन हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि एक भाई ने दूसरे पर बंदूक तान दी. गोली चली और एक भाई की मौत हो गई है. इस मामले को सुलझाने में जब उसकी मां चिना देवी बीच में आई तो वो भी घायल हो गई. जयजीत को भी गोली लगी है. वह बुरी तरह घायल है. उसका इलाज भागलपुर के निजी क्लीनिक डॉक्टर एनके यादव के अस्पताल में चल रहा था. हालत नाजुक देखने के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया है.
पानी को लेकर विवाद
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद की मानें तो सुबह साढ़े छह बजे जयजीत और विश्वजीत के बीच पानी को लेकर विवाद हुआ. बात इतनी बढ़ी कि एक भाई घर के अंदर से हथियार लेकर आया. फिर दोनों के बीच हाथापाई हुई है. जिसमें गोली लगने से विश्वजीत की मौत हो गई है. पुलिस को जब सूचना मिली तो वो हालात का जायजा लेकर जांच में जुट गई है. एफएसएल की टीम भी पूरे मामले की जांच कर रही है.
वहीं मृतक की पत्नी मनीषा ने बताया कि मामला जमीन विवाद का बरसों से चला चला रहा है. मनीषा की मानें तो जमीन विवाद में दोनों भाईयों के बीच रात में भी काफी कहासुनी हुई थी. पुलिस ने विश्वजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार की मानें तो नल के विवाद में सुबह 7 बजे के आसपास गोली चली है. जिसमें तीन लोगों को गोली लगी . दो भाईयों के झगड़े में एक भाई की मौत हो गई है जबकी दूसरे की हालत गंभीर है. मां को भी गोली लगी है. पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.
आपको बता दें कि इस गोलीबारी की घटना पर गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय या उनके परिवार की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है. गांव के लोगों की मानें तो परिवार गांव का सबसे बड़ा परिवार था. जो खेतीबारी पर निर्भर था. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के दोनों भांजे खेती ही करते थे. जानकारी के मुताबिक घायल जयजीत, 5 वर्ष पूर्व आर्म्स एक्ट और मारपीट में जेल भी जा चुका है. 5 वर्ष पूर्व में नवगछिया के पकड़ा हटिया के समीप व्यावसाई से मारपीट करने के सूचना पर परबत्ता पुलिस ने जयजीत को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद जयजीत के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ था.
इनपुट- सुजीत सिंह चौहान
ADVERTISEMENT