Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार मामला सीटी स्कैन सेंटर की लापरवाही का है, जहां एक पुरुष मरीज को महिला की रिपोर्ट थमा दी गई. रिपोर्ट में पुरुष के पेट में बच्चेदानी (यूट्रस) और ओवरी होने की बात लिखी थी, जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, मरीज शशि रंजन ने 24 मार्च 2025 को SKMCH के सीटी स्कैन सेंटर में अपनी जांच कराई. जांच के बाद उन्हें जो रिपोर्ट दी गई, उसे लेकर वह घर पहुंचे. घर पर रिपोर्ट देखते ही उनके होश उड़ गए. रिपोर्ट में उनके पेट में बच्चेदानी और महिला के अन्य अंगों का जिक्र था. हैरान-परेशान शशि तुरंत अस्पताल लौटे और डॉक्टरों को रिपोर्ट दिखाई. डॉक्टर भी यह देखकर स्तब्ध रह गए कि एक पुरुष की रिपोर्ट में ऐसा कैसे संभव है.
लापरवाही का खुलासा
जांच के बाद पता चला कि यह सब सीटी स्कैन सेंटर की गलती थी. दरअसल, एक महिला की रिपोर्ट पर गलती से शशि रंजन का नाम चढ़ गया था. इस मानवीय भूल के कारण पुरुष को बच्चेदानी वाली रिपोर्ट थमा दी गई. अस्पताल प्रशासन ने तुरंत इस गलती को सुधारा और मरीज को उसकी सही रिपोर्ट सौंपी.
SKMCH प्रशासन का बयान
मामले के तूल पकड़ने और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद SKMCH की अधीक्षिका डॉ. विभा कुमारी ने सफाई दी. उन्होंने कहा, "यह टेक्नीशियन स्तर पर हुई एक गलती थी, जिसमें मरीजों के नामों की अदला-बदली हो गई. जैसे ही यह संज्ञान में आया, त्वरित कार्रवाई करते हुए मरीज को उनकी मूल रिपोर्ट दी गई."
सोशल मीडिया पर हंगामा
रिपोर्ट के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. कुछ लोगों ने इसे SKMCH की लापरवाही का सबूत बताया, तो कुछ ने इसे मजाक का विषय बना दिया. यह पहली बार नहीं है जब SKMCH विवादों में आया हो. इससे पहले भी अस्पताल में टूटे पैर पर प्लास्टर की जगह कार्डबोर्ड बांधने का मामला सामने आ चुका है.
ADVERTISEMENT