Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में 23 सितंबर को वैशाली की सांसद वीणा देवी और जेडीयू एमएलसी दिनेश सिंह के ऊपर गम का पहाड़ टूटा, इनके बेटे राहुल राज उर्फ छोटू की सड़क हादसे में मौत हो गई. मामला 25 सितंबर को नया मोड़ लेता है. जब दिनेश सिंह अपने बेटे छोटू सिंह की मौत को हादसा की बजाए साजिश बताते है. बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज करवाते हैं. मामला गंभीर मालूम होने पर पुलिस जांच में जुट जाती है. अब मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पुरे मामले का खुलासा कर दिया है. सड़क दुर्घटना की वजह बनें पिकअप चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने खोले मौत के सारे राज
हत्या की छानबीन कर रहे एसएसपी राकेश कुमार ने बताया की मौत के तुरंत बाद ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई थी. उन्होंने घायल छोटू सिंह को अस्पताल पहुंचाया और घटना स्थल का निरीक्षण भी किया. मौके पर लगे लगभग 50 कैमरे को खंगाला गया. सारी जांच पड़ताल के बाद पानापुर थाना क्षेत्र से पिकअप में मौजूद मोहम्मद हाशिम को गिरफ्तार किया गया जो मुख्य तौर से एक टेंट का संचालक भी है और पिकअप उसी से जुड़ी कामों के लिए इस्तमाल करता है.
गिरफ्तारी के बाद पिकअप चालक ने क्या बताया
छोटू सिंह को टक्कर मारने वाली गाड़ी के चालक मोहम्मद हाशिम ने बताया कि वो अपने किसी काम से जा रहा था. तभी सामने से तेजी से एक बुलेट बाइक आती है. हाशिम के मुताबिक वो बुलेट सवार को बचाने की कोशिश करता है पर गाड़ी का कंट्रोल नहीं रहता है. दुर्घटना के बाद ड्राइवर उर्फ हाशिम गाड़ी से उतर कर देखता है, पर छोटू की मौत हो चुकी होती है. छोटू को मरा हुआ देख डर से पिकअप लेकर ग्रामीण के रास्ते से भाग निकलता है.
FSL टीम की जांच में इन बातों का हुआ था खुलासा
दुर्घटना को लेकर FSL टीम ने जांच की तो पता चला कि छोटू सिंह गलत दिशा में तेज रफ़्तार बाइक चला रहे थे. जांच में ये भी आया कि बुलेट की रफ्तार करीब 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे रही होगी. गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश में सामने से आ रही गाड़ी से उनका टकराव हुआ. जिससे मौके पर उनकी जान चली गई.
घटना में आ सकते है नए मोड़?
दुर्घटना की छानबीन कर रहे एसएसपी राकेश कुमार का कहना है कि मामला लगभग साफ है, इसमें साजिश होने की संभावना बहुत कम है. पुलिस की जांच में अभी तक मामला सड़क दुर्घटना का साबित हुआ है. जांच में जुटी पुलिस परिजनों के शक के आधार कई और पहलुओं की छानबीन में जुटी है. नया मोड़ आने पर सबके सामने जरूर रखेगी.
क्या करते थे राहुल राज उर्फ छोटू
छोटू अपने माता पिता की तरह राजनीति में सक्रिय नहीं थे और परिवार का व्यवसाय देखते थे. छोटू शादीशुदा थे . उनकी पत्नी निरुपमा सिंह मुजफ्फरपुर जिला परिषद की उपाध्यक्ष हैं.
ADVERTISEMENT