Video: पटना जंक्शन पर पति ने खोया आपा, पत्नी के सामने उसके प्रेमी की कर दी धुनाई फिर ये कहानी सामने आई

आशीष अभिनव

01 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 1 2024 3:33 PM)

प्रथम दृष्टया तो लोगों को लगा कि पिटाई कर रहा शख्स कोई और है जो महिला के पति को मार रहा है. महिला उसे बचाने की गुहार लगा रही है और मारपीट कर रहे शख्स को रोक रही है. जब युद्ध विराम हुआ तो कहानी 'पति-पत्नी और वो' वाली आई.

तस्वीर: सोशल मीडिया.

तस्वीर: सोशल मीडिया.

follow google news

दिवाली के मौके पर ट्रेनों में भीड़ और सीट को लेकर मारपीट तो आपने देखा ही होगा. वहीं पटना जंक्शन का ये वायरल वीडियो कुछ और ही कहानी कह रहा है. यहां दिवाली की भीड़ के बीच एक महिला के सामने दो युवक आपस में भिड़ते दिख रहे हैं. एक शख्स दूसरे की जमकर धुनाई कर रहा है. 

प्रथम दृष्टया तो लोगों को लगा कि पिटाई कर रहा शख्स कोई और है जो महिला के पति को मार रहा है. महिला उसे बचाने की गुहार लगा रही है और मारपीट कर रहे शख्स को रोक रही है. जब युद्ध विराम हुआ तो कहानी 'पति-पत्नी और वो' वाली आई. यहां पिटाई करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि महिला का पति है. वो अपनी पत्नी के प्रेमी की खबर ले रहा है. पत्नी को ये बातें नागवार गुजर रही हैं और वो पति का विरोध करते दिख रही है. आइए आपको बताते हैं पटना जंक्शन के इस वायरल वीडियो की कहानी...

पटना स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 9 का ये वीडियो है. प्लेटफॉर्म पर भीड़ देखकर ऐसा लग रहा है कि वीडियो भी दिवाली के आसपास का ही है. बताया जा रहा है कि पिटाई करने वाला शख्स CRPF में है. जिस पत्नी के लिए वो मारपीट कर रहा है वो पुलिस कॉन्स्टेबल है. बताया जा रहा है कि पत्नी एक महीने से घर से गायब थी. पति को भनक मिली कि वो ट्रेन से प्रेमी के साथ कहीं जा रही है. पति ने पटना जंक्शन पर ही दोनों को एक दूसरे के साथ पकड़ लिया. 

नजारा देख पति ने खोया आपा

इधर पत्नी के साथ उसके प्रेमी को देख पति ने आपा खो दिया. पति ने पत्नी के प्रेमी की सरेआम ऐसी हालत कर दी कि उसकी सांसे फूलने लगीं. पहले तो पत्नी ने प्रेमी को बचाने की कोशिश की पर पति का गुस्सा देख वो भी रुक गई.  लोगों ने पिटाई कर रहे सीआरपीएफ के जवान को पहले तो रोकने की कोशिश की पर जैसे ही पत्नी की प्रेम कहानी का पता चला तो लोगों ने भी आशिक को उसकी हाल पर छोड़ दिया और चलते बने.

देखें Video

यह भी पढ़ें: 

लेडी पुलिस से किराया मांगना पड़ा भारी, Rajasthan रोडवेज की कई बसों का दिल्ली-हरियाणा में कटा चालान
 

    follow google newsfollow whatsapp