Bihar Assembly Elections 2025: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की दो दिवसीय प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में संपन्न हो गई. इस बैठक के बाद पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति को लेकर बड़ा ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया कि 150 सीटों पर पार्टी निर्णायक भूमिका में होगी.
ADVERTISEMENT
गठबंधन को लेकर बड़ा बयान
बैठक के बाद मुकेश सहनी ने कहा कि पार्टी टिकट मांगने वालों में नहीं, बल्कि बांटने वालों में शामिल है. उन्होंने कहा, हम 243 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन हमारा मकसद गठबंधन को मजबूत करना है. जहां हमारे सहयोगी दल लड़ेंगे, वहां हम उन्हें जिताने में उनकी मदद करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों ने पहले से ही नारा दिया है कि इस चुनाव में चार नहीं, 40 विधायक बनाना है. मुकेश सहनी कहा कि जब हम 60 सीट पर चुनाव लड़ेंगे, तब ही हम 40 से 50 सीट पर चुनाव जीतकर आएंगे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं आज से ही सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की.
डिप्टी सीएम हमारा होगा
वीआईपी प्रमुख ने यह भी ऐलान किया कि वे 50 प्रतिशत सीटों को पिछड़ा, अति पिछड़ा और अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवारों के लिए सुरक्षित रखा जाएगा. उन्होंने आगे कहा,आपकी जीत से ही हमारे सिर पर ताज सजेगा और जब ताज होगा तभी बिहार में निषाद समाज का कल्याण होगा. बैठक में इस प्रस्ताव को भी पास किया कि अगर वीआईपी पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सरकार में आती है, तो पार्टी का एक नेता उप मुख्यमंत्री बनाया जाएगा.
वीआईपी पार्टी की बढ़ती ताकत
मुकेश सहनी ने दावा किया कि पार्टी के साथ 8 से 10 प्रतिशत वोट बैंक जुड़ा हुआ है और बिहार की 150 सीटों पर वीआईपी पार्टी निर्णायक भूमिका में होगी. उन्होंने कहा कि पार्टी की लोकप्रियता बढ़ रही है और इस बार वीआईपी पार्टी अपने दम पर कई सीटों पर जीत हासिल करेगी.उन्होंने कहा कि वीआईपी पार्टी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी की सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी जाएंगी.
ये भी पढ़िए: JDU विधायक ने महिला कलाकार के गाल पर चिपकाया नोट...कहा-हम तो रोज लेते हैं चुम्मा, वीडियो हुआ वायरल
ADVERTISEMENT