IPS Kamya Mishra: कौन हैं काम्या मिश्रा जिन्होंने 22 की उम्र में IPS बनने के 6 साल बाद ही छोड़ी नौकरी

Who is IPS Kamya Mishra: देश की तेज़-तर्रार आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा ने 28 साल की उम्र में इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है. आखिर क्या वजह थी कि उन्होंने यूपीएससी से मिली प्रतिष्ठित नौकरी छोड़ दी? जानिए उनकी जिंदगी और इस फैसले की पूरी कहानी.

NewsTak

News Tak Desk

02 Apr 2025 (अपडेटेड: 02 Apr 2025, 04:27 PM)

follow google news

बिहार कैडर की तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा (IPS Kamya Mishra) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इसका कारण है उनका अपने पद से इस्तीफा देना. काम्या इस समय महज 28 साल की है. ऐसे में अब लोग ये जानना चाह रहे हैं कि काम्या मिश्रा कौन हैं (Who is IPS Kamya Mishra) और आखिरकार ऐसा क्या हुए जो उन्होंने इतनी कम उम्र में आईपीएस की नौकरी छोड़ी दी. चलिए जानते हैं वो क्या कारण थे जिनकी वजह से काम्या ने  कई युवाओं की ड्रीम जॉब छोड़ दी.

Read more!

पढ़ाई लिखाई में थी तेज

जानकारी के अनुसार काम्या मिश्रा ओडिशा की निवासी हैं. शुरुआत से ही वो पढ़ाई लिखाई में होशियार थी. उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के फेमस लेडी श्रीराम कॉलेज से की है. जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी और 2019 में देशभर में 172वीं  रैंक हासिल की. इस परीक्षा में उनका चयन भारतीय पुलिस सेवा यानी आईपीएस के लिए हुआ.

22 साल बनी IPS

काम्या मिश्रा अपने UPSC के पहले ही अटेंप्ट में आईपीएस बन गई थी. इस दौरान उनकी उम्र महज 22 साल थी. इतनी कम उम्र में आईपीएस बनकर उन्होंने सभी को चौंका दिया था.

पति भी हैं IPS

काम्या को नौकरी की शुरुआत में  हिमाचल प्रदेश का कैडर मिला था. लेकिन इसके बाद उनका ट्रांसफर हो गया और वो बिहार कैडर में चली गईं. काम्या के पति का नाम अवधेश सरोज है. वो भी एक आईपीएस ऑफिसर हैं और दोनों की शादी राजस्थान के उदयपुर में हुई थी.

इस वजह से छोड़ी IPS की नौकरी

रिपोर्ट्स के अनुसार, काम्या मिश्रा अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. उनके पिता का ओडिशा में बड़ा कारोबार है. इसे संभालने में उन्हें दिक्कत आ रही थी. ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि काम्या ने इसी वजह से नौकर छोड़ने का फैसला लिया है, जिससे की वो अपने पिता के बिजनेस को संभालने में मदद कर सकें.  हालांकि, काम्या ने अपने इस्तीफे में नौकरी छोड़ने की वजह को पारिवारिक कारण बताया है.

ये भी पढ़िए: आरा में एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने मंच से ऐसा क्या देख लिया कि भड़क गईं, दर्शकों को खूब सुना दिया, वीडियो वायरल

    follow google newsfollow whatsapp