बिहार के इस शख्स को आखिर क्यों करनी पड़ रही बार-बार शादी, फिर भी 'सिंगल' रहने को मजबूर

इन्द्र मोहन

• 07:28 PM • 12 Dec 2024

इस बार तो और ही गजब हो गया. साल-दो साल या महीने-दो महीने की बात तो बहुत दूर... तीसरी पत्नी इस शख्स को छोड़ चंद दिनों में ही फुरर्र हो गई और लगा गई तीसरी बार दूल्हा बनने का ठप्पा. 

तस्वीर: बिहार तक.

तस्वीर: बिहार तक.

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

शख्स की दो शादियां हो चुुकी हैं और पत्नीयां कुछ ही महीने में छोड़ चुकी हैं.

point

इस बार तीसरी शादी भी हुई और पत्नी चंद दिनों में ही फरार हो गई.

आज की युवा पीढ़ी एक ब्रेकअप के बाद ही टूटने लगती है. गम में खुद पर से नियंत्रण खो देती है. वहीं बिहार का ये शख्स जिसे दो पत्नियां पहले ही छोड़ चुकी थीं, फिर भी उसने हार नहीं मानी. तीसरी बार दूल्हा बनने चल पड़ा. उम्मीदों के रथ पर सवार होकर बारात के साथ ससुराल पहुंचा. चांद सी दुल्हन के गले में माला डाली और सात फेरे लिए. बारातियों के खूब डांस किया और जमकर पकवान उड़ाए पर ये खुशियां ज्यादा देर तक नहीं रह पाईं. 

इस बार तो और ही गजब हो गया. साल-दो साल या महीने-दो महीने की बात तो बहुत दूर... तीसरी पत्नी इस शख्स को छोड़ चंद दिनों में ही फुरर्र हो गई और लगा गई तीसरी बार दूल्हा बनने का ठप्पा. 

दरअसल जमुई जिले के बबलू कुमार शर्मा की शादी बीते 2 दिसंबर को हुई. शादी के दौरान बबलू धूमधाम से अपनी बारात लेकर अपनी पत्नी को लेने गए. शादी की रस्में समाप्त हुईं और वह अपनी पत्नी को विदा कराकर घर लौट रहे थे. बगल में नई-नवेली पत्नी और मन में वैवाहिक जीवन के सतरंगी सपने. फिर मेकअप बॉक्स की डिमांड और सपने टूटकर बिखर गए. 

पहले से सेट था दुल्हन का प्लान? 

दरअसल पत्नी का प्लान पहले ही से सेट था जिसे दूल्हा बबलू भांप नहीं पाया. जब पति और पत्नी की गाड़ी जमुई शहर के महाराजगंज के पास से गुजर रही थी तभी पत्नी ने कहा कि "एजी..!!, जरा मेरे लिए मेकअप का सामान ला दीजिए ना..." विवाहिता पत्नी की यह मांग बबलू भला कैसे अस्वीकार कर सकता था. बबलू इस बार कोई चांस नहीं लेने वाला था और कार से उतरकर मेकअप बॉक्स लेने चला गया.  जब वह लौट करा आया, तो पत्नी कार में नहीं था. बबलू में आवाज लगाई पर पत्नी का पता नहीं चला. पत्नी टिनी कुमारी को फोन लगाया पर उसने फोन पिक नहीं किया. फिर उसने ससुराल में फोन कर इसकी जानकारी दी. 

ससुराल वाले भी बेटी को ढूंढने और उसका पता लगाने में नाकाम रहे तो बबलू पुलिस के पास गए. वहां उन्होंने पत्नी के गुम हो जाने की शिकायत दी और ढूंढने की गुजारिश की. बताया जा रहा है कि बबलू के मेकअप बॉक्स लेने जाते वक्त दुल्हन प्रेमी के साथ फरार हो गई. 

पहले हो चुकी है दो शादी  

बबलू कुमार शर्मा की यह तीसरी शादी है. बबलू की पहली शादी 2022 में हुई तब उसकी पत्नी मात्र दो महीने उसके घर रही और छोड़कर चली गई. दूसरी शादी 22 जून 2023 में हुई. दूसरी पत्नी भी उसके घर मात्र डेढ़ महीने रही और छोड़कर चली गई. बबलू की यह तीसरी शादी थी जिसमें पत्नी बीच रास्ते से ही पति को छोड़कर फरार हो गई. बबलू शर्मा के बारे में मिली जानकारी के अनुसार वो मजदूरी का काम करता है.

इनपुट- राकेश कुमार सिंह

यह भी पढ़ें: 

शादी में कमरतोड़ डांस के बीच मुस्कुराती दुल्हन के दिमाग में चल रहा था कुछ और, फिर हो गया कांड
 

    follow google newsfollow whatsapp