'तुम्हारी उल्टी गिनती शुरू..15 दिनों में उड़ा देंगे', किसने दी सांसद पप्पू यादव को धमकी?

हर्षिता सिंह

14 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 14 2024 3:47 PM)

Bihar News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की परेशानी कम होती नहीं दिख रही है. लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का गुंडा बताकर अपराधियों के निशाने पर आए पप्पू यादव को फिर से धमकी मिली है.

पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ ​​पप्पू यादव. (ANI Photo)

Purnia MP Rajesh Ranjan aka Pappu Yadav

follow google news

Bihar News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की परेशानी कम होती नहीं दिख रही है. लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का गुंडा बताकर अपराधियों के निशाने पर आए पप्पू यादव को फिर से धमकी मिली है. बदमाशों ने स्पीड पोस्ट के जरिए धमकी भरी चिट्ठी भेजकर कहा है कि तुम्हारी उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर पिछले दिनों पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी गई थी लेकिन पूरा मामला फर्जी निकला था और पुलिस ने धमकी भरा मैसेज भेजने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया था. इसी बीच पप्पू यादव को एक बार फिर से धमकी देने की बात सामने आई है.

'फोन क्यों नहीं उठाते हो'

पूर्णिया स्थित पप्पू यादव के कार्यालय अर्जुन भवन के पते पर स्पीड पोस्ट के जरिए एक धमकी भरा पत्र भेजा गया है. पत्र भेजने वाले शख्स ने 15 दिन के भीतर पप्पू यादव के कार्यालय अर्जुन भवन को उड़ाने की बात कही है. पत्र भेजने वाले ने अपनी पूरी जानकारी नाम और पता के साथ शेयर किया है.

सुपौल के छातापुर थाना क्षेत्र के कामत किशुनगंज गांव के रहने वाले कुंदन कुमार ने धमकी भरा पत्र भेजा है. इसमें दो मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं. कहा गया है कि पप्पू यादव सांसद हैं और सांसद बनकर ही रहे. आगे लिखा गया कि लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल से लगातार फोन कर रहा है तो फोन क्यों नहीं उठाते हो.

फर्जी था पहली धमकी वाला मामला 

स्पीड पोस्ट के जरिए धमकी भरा पत्र मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. पूर्णिया एसपी को घटना की जानकारी दे दी गई है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है. बता दें कि पप्पू यादव को लॉरेंस विश्नोई गैंग से कथित धमकी का राज पिछले दिनों खुल गया था. आरोपी को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस की जांच में पता चला था कि पप्पू यादव को जिसने कथित तौर पर धमकी दी थी, उसका लॉरेंस विश्नोई से कोई संबंध नहीं था बल्कि पप्पू यादव के कई करीबी लोगों से उसका पहले से संबंध जरूर था..

झारखंड चुनाव में व्यस्त है पप्पू यादव

पूरा मामला तब शुरू हुआ जब बाबा सिद्दकी हत्याकांड के बाद पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई दो टके का गुंडा है. अगर सरकार से अनुमति मिले तो उसके नेटवर्क को 24 घंटे में ध्वस्त कर दूंगा. पप्पू यादव के इस पोस्ट के बाद उनको whatsapp कॉल कर धमकी दी गई थी...और इसी धमकी के बाद पप्पू यादव ने सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई थी...इसको लेकर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्रालय से जेड श्रेणी की सुरक्षा की भी मांग की लेकिन सुरक्षा नहीं मिली जिसे लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा था. पप्पू यादव इनदिनों झारखंड चुनाव में व्यस्त हैं. पप्पू यादव को लगातार धमकियां मिल रही हैं.
 

    follow google newsfollow whatsapp