तीन दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार की जबरदस्त वापसी, सेंसेक्स 74 हजार तो निफ्टी 22,500 के पार

भारतीय शेयर बाजार ने 8 अप्रैल को जबरदस्त तेजी दिखाई. सेंसेक्स 74,227 और निफ्टी 22,535 पर बंद हुए. ऑटो, आईटी और PSU बैंक सेक्टर में बड़ी तेजी रही. निवेशकों का भरोसा लौटा और गिरावट का सिलसिला टूटा.

NewsTak

रजत देवगन

• 07:58 PM • 08 Apr 2025

follow google news

भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार यानी 8 अप्रैल को जबरदस्त वापसी की. सोमवार को भारी गिरावट झेलने के बाद मंगलवार को बाजार ने शानदार उछाल मारी. बीएसई सेंसेक्स तेजी के साथ 74 हजार के लेवल को पार कर गया. वहीं, निफ्टी-50 भी 374 अंक यानी 1.69% चढ़कर 22,535 पर पहुंच गया. ये तेजी इतनी धमाकेदार थी कि तीन दिन से चल रही गिरावट का सिलसिला भी रुक गया. इससे पहले 7 अप्रैल को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी. 

Read more!

ग्लोबल ट्रेड वॉर और अमेरिकी मंदी के डर से निवेशक घबरा गए थे. लेकिन मंगलवार को बाजार ने सारी चिंताओं को पीछे छोड़ दिया. सेंसेक्स ने दिन में 74,800 को भी पार किया, और निफ्टी 22,650 से ऊपर चला गया. कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 74,227.08 और निफ्टी 22,535.85 पर बंद हुए. इस उछाल से निवेशकों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आई.

कौन से सेक्टर चमके?

इस तेजी में हर सेक्टर ने शानदार प्रदर्शन किया. निफ्टी ऑटो, आईटी, रियल्टी, मेटल और फाइनेंशियल सेक्टर में 1.2% से 2.5% तक की बढ़त देखी गई. खासकर पब्लिक सेक्टर बैंक (PSU Bank) इंडेक्स करीब 2% ऊपर चढ़ा. ऑटो सेक्टर में Eicher Motors 3.4%, Bajaj Auto 2.9%, और TVS Motor 2.9% बढ़े. आईटी में OFSS 3.6%, Mphasis 3.1%, और Infosys 2.2% की उछाल के साथ चमके. रियल्टी में Sobha 4.8%, Anant Raj 4.4%, और DLF 2.6% ऊपर रहे. फाइनेंशियल सेक्टर में Jio Financial 5.6%, Shriram Finance 5.2%, और SBI Card 4.3% की बढ़त के साथ आगे रहे.

यहां देखें पूरी वीडियो:

बिजनेस की ये खबर भी पढ़ें: सोने-चांदी के रेट में गिरावट जारी, खरीदारों हुए खुश, निवेशकों के उड़े होश

    follow google newsfollow whatsapp