Budget 2024: वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम केन्द्रीय बजट संसद में पेश किया. इस बजट में उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों को रेखांकित करते हुए कहा कि ‘गरीबों’, ‘महिलाओं’, ‘युवाओं’, और ‘अन्नदाताओं’ का उत्थान करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. निर्मला सीतारमण ने अगले वर्ष के लिए पूंजीगत व्यय (कैपिटल एक्सपेंडिचर) को 11.1 प्रतिशत बढ़ाकर 11,11,111 करोड़ रुपये करने का ऐलान किया है. यानी सरकार सड़क, रेल, एयरपोर्ट और मेट्रो जैसे काम पर खर्च करेगी. इस बीच टेक्नोसेवी युवाओं के लिए एक ऐसा ऐलान किया गया है, जिसकी काफी चर्चा है.
ADVERTISEMENT
निर्मला सीतारमण ने बजट में गुरुवार को ऐलान किया कि तकनीक-प्रेमी युवाओं के लिए यह एक स्वर्ण युग होगा. सरकार इनके लिए एक लाख रुपये के कॉर्पस फंड की व्यवस्था करेगी. इसके तहत 50 सालों तक लिए इंट्रेस्ट फ्री (बिना ब्याज) वाला लोन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कॉर्पस लंबे समय तक कम या जीरो ब्याज पर फाइनेंस या री-फाइनेंस उपलब्ध कराएगा. उन्होंने कहा कि यह निजी क्षेत्र को भी नए डोमेन में रिसर्च और इनोवेशन के लिए प्रोत्साहित करेगा.
निर्मला सीतारमण ने इससे पहले यह भी कि पीएम लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था. फिर पीएम वाजपेयी ने जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान कहा. इसके बाद पीएम मोदी ने इसे आगे बढ़ाते हुए जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान का नारा दिया. वित्त मंत्री ने कहा कि इनोवेशन पर सरकार का जोर है.
इनकम टैक्स पेयर्स को लगा झटका
वैसे मोदी सरकार के इस अंतरिम बजट से उस सैलरीड क्लास के इनकम टैक्स पेयर्स को झटका लगा है जो आयकर की दरों को लेकर उम्मीद लगाए बैठे थे. आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी 2023 वाले इनकम टैक्स स्लैब के हिसाब से ही इस साल भी लोगों को आयकर देना पड़ेगा. वैसे वित्तमंत्री का यह दावा जरूर है कि बजट में ऐसी अनेक घोषणाएं और रणनीतियां हैं, जिनसे देश को साल 2047 तक विकसित भारत बनाने में मदद मिलेगी.
बजट पर पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने बजट को इंक्लूसिव और इनोवेटिव बतया है. उन्होंने भी कहा है कि इस बजट से 2047 के विकसित भारत की नींव मजबूत होनी की गारंटी मिलेगी. पीएम मोदी ने कहा, ‘आज का ये बजट, interim budget तो है ही लेकिन ये बजट inclusive और innovative बजट है. इस बजट में कॉन्टीन्यूटी का कॉन्फिडेंस है. ये बजट विकसित भारत के 4 स्तंभ- युवा, गरीब, महिला और किसान, सभी को Empower करेगा. निर्मला जी का ये बजट, देश के भविष्य के निर्माण का बजट है. इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है. मैं निर्मला जी औऱ उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.’
ADVERTISEMENT