UPI New Rule: यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो जान लीजिए इन नए नियमों के बारे में, इस दिन से होंगे लागू

News Tak Desk

• 06:37 PM • 15 Sep 2024

UPI New Rule: अब UPI के जरिए 5 लाख रुपए तक टैक्स पेमेंट की जा सकेगी. NPCI ने 16 सितंबर 2024 से इस नए नियम को लागू करने की घोषणा की है, जिससे लाखों टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिलेगी.

NewsTak
follow google news

UPI New Rule: अगर आप UPI का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI के जरिए टैक्स भुगतान की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है. इससे पहले यह सीमा काफी कम थी. NPCI के इस बदलाव से टैक्सपेयर्स आसानी से 5 लाख रुपए तक का भुगतान कर सकेंगे. NPCI ने 24 अगस्त 2024 को यह सर्कुलर जारी किया था.

बैंकों और सर्विस प्रोवाइडर्स को निर्देश

NPCI ने बैंकों, पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स और UPI ऐप को निर्देश दिया है कि वे वेरीफाइड मर्चेंट्स के लिए MCC 9311 कैटेगरी में लेनदेन की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपए करें. इसके तहत टैक्सपेयर्स अब UPI के जरिए अधिकतम 5 लाख रुपए का टैक्स भुगतान कर सकेंगे. यह बदलाव खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा, जो बड़े ट्रांजेक्शन्स करते हैं.

16 सितंबर से लागू होगी नई लिमिट

NPCI के निर्देशों के अनुसार, यह नई लिमिट 16 सितंबर 2024 से यूज में आएगी. यानी कि 16 सितंबर के बाद टैक्सपेयर्स 5 लाख रुपये तक के टैक्स पेमेंट के लिए UPI का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा, दूसरी कैटेगरीज के लिए भी ट्रांजेक्शन 5 लाख रुपए तक की UPI सीमा निर्धारित की गई है.

किन सेवाओं के लिए कर सकते हैं 5 लाख तक का पेमेंट?

UPI के जरिए अब 5 लाख रुपये तक का पेमेंट सिर्फ टैक्स ही नहीं, बल्कि हॉस्पिटल, एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स, IPO और RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम्स के लिए भी किया जा सकेगा. हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सीमा कुछ विशेष लेनदेन के लिए ही लागू होगी.

    follow google newsfollow whatsapp