इस कंपनी ने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट में दीं मर्सीडीज जैसी कारें, सोशल मीडिया पर आई कमेंट की बाढ़!

अर्णिमा द्विवेदी

16 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 16 2024 6:44 PM)

Detailing Solutions Company: चेन्नई की टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इस फेस्टिव सीजन में बड़ा गिफ्ट दिया है. कंपनी ने 28 कारें और 29 बाइक अपने कर्मचारियों को गिफ्ट की हैं. यह घोषणा दिवाली से पहले की गई. इससे कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई.

Cars scooters gifts given to employees

Cars scooters gifts given to employees

follow google news

Diwali Gift: देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और दिवाली की तैयारियों ने रौनक बढ़ा दी है. हर जगह दिवाली ऑफर्स और गिफ्ट्स की चर्चा हो रही है. बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों को बोनस और गिफ्ट्स देने की योजना बना रही हैं. इसी बीच चेन्नई की एक कंपनी ने इस मामले में सबका ध्यान खींचा है. इस कंपनी ने दिवाली से पहले ही ऐसा अनोखा तोहफा दिया है, जिसे सुनकर आप भी कहेंगे, "कंपनी हो तो ऐसी!"

टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस का बड़ा तोहफा

चेन्नई की टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को इस फेस्टिव सीजन में बड़ा गिफ्ट दिया है.  कंपनी ने 28 कारें और 29 बाइक अपने कर्मचारियों को गिफ्ट की हैं. यह घोषणा दिवाली से पहले की गई. इससे कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई. आमतौर पर कंपनियां बोनस और छोटे गिफ्ट्स देती हैं, लेकिन टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस ने इस बार अपने कर्मचारियों को टू-व्हीलर और 4-व्हीलर गिफ्ट किए हैं.

लंबे समय से जुड़े कर्मचारियों को मिला तोहफा

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, संस्थान में 9 साल या उससे अधिक समय से काम कर रहे कर्मचारियों को कार और 7 साल या उससे अधिक समय से जुड़े कर्मचारियों को बाइक गिफ्ट के रूप में दी गई. कंपनी के मालिक श्रीधर कन्नन ने इस बड़े तोहफे को एक सरप्राइज के रूप में पेश किया. उन्होंने अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों को इस तोहफे की जानकारी दिए बिना एक इवेंट में इनवाइट किया और वहां सबको चौंका दिया.

श्रीधर कन्नन की सोच और कंपनी का लक्ष्य

श्रीधर कन्नन ने कहा, "कंपनी की शुरुआत 2005 में केवल चार कर्मचारियों के साथ हुई थी और आज हमारे दो साइटों पर 180 कर्मचारी काम कर रहे हैं." उन्होंने बताया कि अब तक 30 कर्मचारियों को कार और 74 को टू व्हीलर तोहफे में दिए जा चुके हैं. कन्नन का मानना है कि इन गिफ्ट्स से कर्मचारियों के जीवन स्तर में सुधार होगा और यह उनके लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा. उनका कहना है कि कंपनी का टार्गेट है कि कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं देकर उनकी खुशहाली दी जाए.

कर्मचारियों की शादी में भी आर्थिक सहायता

कंपनी की कर्मचारी कल्याण योजनाएं केवल दिवाली तक सीमित नहीं हैं. टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस अपने कर्मचारियों को शादी के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है. श्रीधर कन्नन ने बताया, "हमारे कर्मचारी कई वर्षों से हमारे साथ हैं और उन्होंने मुझ पर और कंपनी पर पूरा विश्वास जताया है. हम उनकी शादी के दौरान उन्हें 50,000 रुपए की सहायता राशि प्रदान करते थे, जिसे इस साल से बढ़ाकर 1 लाख रुपए कर दिया गया है."

कर्मचारियों की मेहनत का सम्मान

श्रीधर कन्नन ने कहा कि कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और विश्वास ही कंपनी की सफलता की कुंजी है. उन्होंने कहा, "हमारा मानना है कि अगर कर्मचारी खुश और संतुष्ट हैं, तो वे अपने काम में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. यही कारण है कि हम उनके लिए ऐसी पहल करते रहते हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और जीवनस्तर में सुधार हो."

यहां देखें पूरा वीडियो

 

    follow google newsfollow whatsapp