EPFO 3.0 : अब ATM से सेकेंडों में निकाल सकेंगे PF के पैसे, पहले लगते थे कई दिन

Personal Finance: मनसुख मंडाविया ने कहा कि अब ईपीएफओ बैंक की तरह हो जाएगा. जैसे बैंक में लेन-देन का काम होता है वैसे कर्मचारियों के लिए ईपीएफओ के ऑफिस बैंक की तरह काम करेंगे.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

बृजेश उपाध्याय

08 Mar 2025 (अपडेटेड: 08 Mar 2025, 04:38 PM)

follow google news

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों के लिए एक बड़ा अपडेट आया है. केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार यानी 6 मार्च को ये ऐलान करते हुए बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) जल्द ही ‘EPFO 3.0 संस्करण’ शुरू करने जा रहा है. इसमें EPFO से जुड़े कर्मचारी अब अपने PF का पैसा ATM से वैसे ही निकाल सकेंगे जैसे एटीएम कार्ड से कैश निकालते हैं. इसके अलावा भी इस नए संस्करण में कई अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं. 

Read more!

मनसुख मंडाविया ने कहा कि अब ईपीएफओ बैंक की तरह हो जाएगा. जैसे बैंक में लेन-देन का काम होता है वैसे कर्मचारियों के लिए ईपीएफओ के ऑफिस बैंक की तरह काम करेंगे. जैसे बैंक में अकाउंट नंबर होता है वैसे ही EPFO खाताधारकों के पास उनका एक UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होगा). सारे काम इस नंबर जरिए होंगे. 

न EPFO ऑफिस और न ही दफ्तर का लगाना पड़ेगा चक्कर 

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने ये भी साफ किया कि पहले की तरह अब EPFO से जुड़े कर्मचारियों को न तो EPFO कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ेगा और न ही नियोक्ता के पास जाने की मजबूरी होगी. चूंकि ये पैसा कर्मचारी का है. उसे नियोक्ता से अप्रूवल की मजबूरी नहीं होगी. वे जब चाहे इस पैसे को निकाल सकेगा. 

    follow google newsfollow whatsapp