Gold-Silver Price update: रेट का रिकॉर्ड तोड़ रहे सोने-चांदी के भाव में आई गिरावट, खरीदारों के खिले चेहरे

बृजेश उपाध्याय

25 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 25 2024 4:34 PM)

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक शुक्रवार को 24 कैरेट सोने के भाव में 200 रुपए तक की गिरावट देखी गई. वहीं चांदी प्रति किलो 400 रुपए से भी ज्यादा कम होकर 96 हजार रुपए के आसपास रही.

तस्वीर: AI

तस्वीर: AI

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सोने के दाम में गिरावाट का ट्रेंड देख खरीदार हुए उत्साहित.

point

हालांकि दिवाली तक सोने-चांदी के भाव में और बढ़ोत्तरी का है अनुमान.

दिवाली से पहले सोने-चांदी के रेट गिरावट की खबर ने खरीदारों के चेहरे की मायूसी को कम करने का काम किया है. इससे पहले सोने-चांदी के भाव में लगातार उछाल ने लोगों को टेंशन में डाल दिया था. वहीं ज्वैलर्स की बल्ले-बल्ले हो रही थी. सोने-चांदी में निवेश करने वालों को भी जबरदस्त रिटर्न मिल रहा था. वहीं दिवाली से पहले तेजी से बढ़ते रेट ने खरीदारों को टेंशन में डाल दिया था. 

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक शुक्रवार को 24 कैरेट सोने के भाव में 200 रुपए तक की गिरावट देखी गई. वहीं चांदी प्रति किलो 400 रुपए से भी ज्यादा कम होकर 96 हजार रुपए के आसपास रही. 23 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 78703 रुपए और चांदी का भाव प्रति किलो 98,800 रुपए के करीब पहुंच गया. वहीं स्थानीय बाजारों में सोना 80 हजार के पार और चांदी एक लाख के पार पहुंच गई थी. 

आज के ताजा भाव

शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 78,064 , 23 कैरेट का रेट 77,751, 22 कैरेट का दाम 71507, 18 कैरेट का भाव 58,548 और 14 कैरेट का भाव 45,667 रुपए रहा. 

ऐसे बढ़ा सोने का भाव  

20 सितंबर को 24 कैरेट सोने का भाव 73705 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वो एक महीने में बढ़कर 20 अक्टूबर को 78214 रुपए तक पहुंच गया. वहीं चांदी जो 20 सितंबर को 88612 रुपए प्रति किलो थी वो बढ़कर 20 अक्टूबर तक 98372 रुपए तक पहुंच गई.

यह भी पढ़ें: 

Gold-Silver Price update: सोने-चांदी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, ताजा भाव जानकर छूट जाएंगे पसीने
 

    follow google newsfollow whatsapp