सोने-चांदी के रेट में मंगलवार को भी गिरावट देखने को मिली है. कारोबारी सत्र के दूसरे दिन बाजार खुलते ही सोने के रेट में 95 रुपए और चांदी में 800 रुपए के करीब गिरावट दर्ज की गई है. पिछले करोबारी सत्र में सोना अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. 3 अप्रैल को 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 91205 रुपए हो गया था. इससे तुलना करें तो अब तक 2900 के करीब सोने का भाव गिरा है. वहीं चांदी पिछले एक हफ्ते में 10 हजार रुपए से भी ज्यादा सस्ती हो गई है.
ADVERTISEMENT
अभी तक का ये ट्रेंड था कि, शेयर बाजार (Share Market) में भले गिरावट हो पर सोने-चांदी के दाम में इजाफा ही हो रहा था. निवेशक शेयर बाजार से मुंह मोड़ रहे थे और Gold में निवेश करने लगे थे. पिछले कई सालों का ट्रेंड देखें तो गोल्ड का रिटर्न निफ्टी से ज्यादा रहा. यानी सोने की चमक बढ़ती गई और निवेशकों की जेबें में भर गई. अब सोने-चांदी के गिरते भाव ने निवेशकों को टेंशन में डाल दिया है. वहीं ज्वैलरी के खरीदार काफी खुश नजर आ रहे हैं. पिछले 10 सालों में Gold और Nifty के रिटर्न की तुलना के लिए यहां क्लिक करें
यहां देखें सोने का रेट
IBJA (इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव 88,306 रुपए, 23 कैरेट का दाम 87,952 रुपए , 22 कैरेट का रेट 80,888 रुपए , 18 कैरेट का भाव 66,230 रुपए ,14 कैरेट का रेट 51,659 रुपए हो गया है. वहीं चांदी का रेट 89,580 रुपए प्रति किलो हो गया.
तो क्या 35,000 रुपए तक गिरेगा सोने का रेट
बाजार में एक चर्चा जोरों पर है. माना जा रहा है कि सोने में भारी गिरावट देखी जा सकती है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर को छू चुका है. वहीं अब सोने में भारी गिरावट का दावा किया जाने लगा है. माना जा रहा है कि सोने का रेट 3 साल पुराने भाव पर पहुंच सकता है. मॉर्निंग स्टार नाम की अमेरिकी फाइनेंशियल कंपनी के मार्केट एक्सपर्ट जॉन मिल्स का दावा है कि सोना का रेट अंतरराष्ट्रीय बाजार में 38 फीसदी तक नीचे गिर सकता है. यहां क्लिक करके जानें जॉन मिल्स ऐसा क्यों कह रहे हैं?
यह भी पढ़ें:
Gold-Silver Price Update: सोने-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट, आज का लेटेस्ट प्राइस जानकर रह जाएंगे दंग
ADVERTISEMENT