Gold-Silver Price Update: सोने हुआ धड़ाम, चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, ज्वैलरी खरीदारों की हो गई बल्ले-बल्ले

Gold-Silver Price rate: सोने और चांदी के भाव ने सबको चौंका दिया है. अप्रैल के शुरूआत में सोने के भाव ने बड़ी छलांग लगाई, लेकिन जल्द ही सोने-चांदी का रेट औंधे मुंह गिर गया.

NewsTak

तस्वीर: प्रतीकात्मक

बृजेश उपाध्याय

08 Apr 2025 (अपडेटेड: 09 Apr 2025, 08:57 AM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

3 अप्रैल को 24 कैरेट सोने का भाव अपने उच्चतम स्तर 91205 रु. प्रति 10 ग्राम पर था.

point

8 अप्रैल तक ये भाव गिरकर 88306 रु. प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है.

सोने-चांदी के रेट में मंगलवार को भी गिरावट देखने को मिली है. कारोबारी सत्र के दूसरे दिन बाजार खुलते ही सोने के रेट में 95 रुपए और चांदी में 800 रुपए के करीब गिरावट दर्ज की गई है. पिछले करोबारी सत्र में सोना अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. 3 अप्रैल को 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 91205 रुपए हो गया था. इससे तुलना करें तो अब तक 2900 के करीब सोने का भाव गिरा है. वहीं चांदी पिछले एक हफ्ते में 10 हजार रुपए से भी ज्यादा सस्ती हो गई है. 

Read more!

अभी तक का ये ट्रेंड था कि, शेयर बाजार (Share Market) में भले गिरावट हो पर सोने-चांदी के दाम में इजाफा ही हो रहा था. निवेशक शेयर बाजार से मुंह मोड़ रहे थे और Gold में निवेश करने लगे थे. पिछले कई सालों का ट्रेंड देखें तो गोल्ड का रिटर्न निफ्टी से ज्यादा रहा. यानी सोने की चमक बढ़ती गई और निवेशकों की जेबें में भर गई. अब सोने-चांदी के गिरते भाव ने निवेशकों को टेंशन में डाल दिया है. वहीं ज्वैलरी के खरीदार काफी खुश नजर आ रहे हैं. पिछले 10 सालों में Gold और Nifty के रिटर्न की तुलना के लिए यहां क्लिक करें

Gold price crash : सोने की कीमतें में रिकॉर्डतोड़ गिरावट के संकेत, पहुंच सकता है 55000 के करीब, जानें ये लेटेस्ट अपडेट

यहां देखें सोने का रेट 

IBJA (इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव 88,306 रुपए, 23 कैरेट का दाम 87,952  रुपए , 22 कैरेट का रेट 80,888  रुपए , 18 कैरेट का भाव 66,230  रुपए ,14 कैरेट का रेट 51,659  रुपए हो गया है. वहीं चांदी का रेट 89,580 रुपए प्रति किलो हो गया.

Share Market crash: शेयर मार्केट ने खाली कर दी जेब पर सोने के निवेशकों की पलट गई किस्मत, हो रहे मालामाल

तो क्या 35,000 रुपए तक गिरेगा सोने का रेट 

बाजार में एक चर्चा जोरों पर है. माना जा रहा है कि सोने में भारी गिरावट देखी जा सकती है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऐतिहासिक स्तर को छू चुका है. वहीं अब सोने में भारी गिरावट का दावा किया जाने लगा है. माना जा रहा है कि सोने का रेट 3 साल पुराने भाव पर पहुंच सकता है. मॉर्निंग स्टार नाम की अमेरिकी फाइनेंशियल कंपनी के मार्केट एक्सपर्ट जॉन मिल्स का दावा है कि सोना का रेट अंतरराष्ट्रीय बाजार में 38 फीसदी तक नीचे गिर सकता है. यहां क्लिक करके जानें जॉन मिल्स ऐसा क्यों कह रहे हैं?

यह भी पढ़ें: 

Gold-Silver Price Update: सोने-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट, आज का लेटेस्ट प्राइस जानकर रह जाएंगे दंग

 

    follow google newsfollow whatsapp