Gold-Silver price update: सोने हुआ महंगा, चांदी फिर लुढ़की, एक्सपर्ट का बड़ा दावा- 2 लाख तक पहुंच सकता है रेट !

सोमवार को सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 89,085 रुपए प्रति ग्राम से गिरकर 88,550 हो गया था. वहीं चांदी 90,392 से 90,363 रुपए प्रति किलो हो गई थी. पिछले एक हफ्ते में चांदी का भाव 10 हजार रुपए तक कम हो चुका है.

NewsTak

तस्वीर: न्यूज तक.

बृजेश उपाध्याय

09 Apr 2025 (अपडेटेड: 09 Apr 2025, 03:05 PM)

follow google news

सोने के गिरते रेट पर 9 अप्रैल को लगाम लगता दिख रहा है. बुधवार को दोपहर 12 बजे IBJA की तरफ से जारी ताजा रेट में सोने में उछाल देखी गई है. वहीं चांदी का भाव फिर गिरा है. 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 88550 रुपए से उठकर 89,358 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं चांदी (999) प्रति किलो 90363 से गिरकर 90,000 रुपए पर पहुंच चुका है. चांदी में अंतर बहुत मामूली पर भाव के गिरने का ट्रेंड लगातार बना हुआ है. 

Read more!

सोमवार को सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 89,085 रुपए प्रति ग्राम से गिरकर 88,550 हो गया था. वहीं चांदी 90,392 से 90,363 रुपए प्रति किलो हो गई थी. पिछले एक हफ्ते में चांदी का भाव 10 हजार रुपए तक कम हो चुका है. दिवाली के समय चांदी 1 लाख रुपए के उच्चतम स्तर को पार कर गई थी. चांदी का रेट लंबे समय से तेजी से बढ़ रहा था. वहीं चांदी के भाव में अब लगातार गिरावट देखी जा रही है. 

Share Market crash: शेयर मार्केट ने खाली कर दी जेब पर सोने के निवेशकों की पलट गई किस्मत, हो रहे मालामाल

यहां देखें लेटेस्ट रेट  

IBJA (इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) के मुताबिक प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 89358 रुपए, 23 कैरेट का दाम 89000  रुपए , 22 कैरेट का रेट 81852  रुपए , 18 कैरेट का भाव 67019  रुपए ,14 कैरेट का रेट 52274  रुपए हो गया है. वहीं चांदी का रेट 90090 रुपए प्रति किलो हो गया है.

सोना-चांदी और होगी सस्ती? जाने एक्सपर्ट की राय 

केडिया एडवाइजरी के एमडी अजय केडिया का कहना है कि कोई भी चीज में तेजी होती है तो फिर उसमें करेक्शन भी आता है. 1 जनवरी को सोना 2600 डॉलर प्रति औंस था. 2600 से बढ़कर ये 3200 डॉलर तक चला गया. डोनाल्ड ट्रंप के आने के बाद टैरिफ को लेकर जो चिंताएं बनी हुई हैं, ये गोल्ड को सपोर्ट कर रहा था. तमाम कारणों में टैरिफ को लेकर चिंताओं के बीच तेजी आई थी. 2 तारीख को पता चल गया कि कितना टैरिफ लगा है. ये जो गोल्ड और सिल्वर में गिरावट आई है वो केवल मार्जिन के तौर पर आई है. 

Stock market: शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल, निवेशक अब क्या करें, एक्सपर्ट्स बता दिया सबकुछ

अगले दो-तीन साल में 2 लाख का लेवल कर सकता टच 

अजय केडिया ने बताया कि पिछले 25 साल का डेटा देखा जाए तो इतनी बड़ी गिरावट नहीं देखी जा रही है जिसका दावा अमेरिकी फाइनेंशियल कंपनी मॉर्निंग स्टार के के मार्केट एक्सपर्ट जॉन मिल्स कर रहे हैं. पिछले फाइनेंशियल ईयर में 40 फीसदी की गेन गोल्ड में देखी है. जब किसी एसेट में 40 फीसदी का रिटर्न एक साथ मिल जाए तो लोग दूसरे ऑप्शन ढूंढते हैं. आज के वक्त ऐसा कोई ऑप्शन नहीं है जो 20 फीसदी भी रिटर्न दे सके. सोना बहुत ज्यादा गिरेगा तो 72 हजार से नीचे किसी भी हालात में नहीं जाएगा. 

यह भी पढ़ें: 

Gold price crash : सोने की कीमतें में रिकॉर्डतोड़ गिरावट के संकेत, पहुंच सकता है 55000 के करीब, जानें ये लेटेस्ट अपडेट
 

    follow google newsfollow whatsapp