Gold Price: अमेरिका में हुए एक बड़े ऐलान के बाद सोने की कीमतों (Gold Rates) में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बीते दो दिनों में ही सोना काफी सस्ता हो चुका है. खास बात यह है कि शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद सोने और चांदी के दाम (Gold-Silver Rates) में लगातार कमी हो रही है. MCX से लेकर बुलियन मार्केट तक सोने-चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. शुक्रवार को सोने की कीमत और कम हो गई. आइए जानते हैं आज के लेटेस्ट रेट.
ADVERTISEMENT
कितना सस्ता हुआ सोना?
इंडियन बुलियन मार्केट में 24 कैरेट सोने का दाम (Gold Price) शुक्रवार को 75,380 रुपये प्रति 10 ग्राम है. जबकि गुरुवार शाम 24 कैरेट सोने की कीमत 76,013 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. इसका मतलब, सोने की कीमत में 640 रुपये की गिरावट आई है. वहीं, शुद्ध चांदी का रेट कल शाम 87,035 रुपये प्रति किलो था, जो अब घटकर 85,133 रुपये प्रति किलो रह गया है. यानी शुक्रवार चांदी 2,000 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई है.
2 दिनों में सोने और चांदी के दाम में इतनी गिरावट
MCX के अनुसार, 5 फरवरी के वायदा सौदों में सोने के दाम लगभग 1,000 रुपये कम हो गए हैं. वहीं, चांदी की कीमतें 5 मार्च वायदा के लिए 3,700 रुपये प्रति किलो घटी हैं. बुलियन मार्केट में बीते दो दिनों के दौरान सोने की कीमत करीब 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत लगभग 4,000 रुपये प्रति किलो कम हो गई है.
क्यों गिर रहे हैं सोने और चांदी के दाम?
बुधवार को अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर में 0.25% की कटौती का ऐलान किया था. इस फैसले के बाद शेयर बाजार से लेकर कमोडिटी मार्केट में गिरावट का असर दिखा. इसके साथ ही, केंद्रीय बैंक ने यह भी संकेत दिया कि महंगाई पर काबू पाने के लिए आगे भी ब्याज दरों में दो और कटौती हो सकती है. इससे वैश्विक आर्थिक दबाव बढ़ा और डॉलर मजबूत हो गया. डॉलर की मजबूती के चलते सोने और चांदी जैसे धातुओं की कीमतों में गिरावट आ रही है.
22 और 24 कैरेट गोल्ड के सुबह के भाव
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, शुक्रवार सुबह 995 प्योरिटी वाले सोने का भाव 75,244 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. 916 (22 कैरेट) सोने का दाम 69,201 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 750 (18 कैरेट) सोने की कीमत 56,660 रुपये प्रति 10 ग्राम और 585 (14 कैरेट) सोने का रेट 44,195 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया.
ADVERTISEMENT