इस कारोबारी सप्ताह के आखिर में सोने-चांदी के रेट में बड़ा धमाका हो गया है. एक तरफ सोना अपने ऑल टाइम हाई प्राइस के रिकॉर्ड को भी क्रॉस कर गया है, वहीं चांदी के भाव में भी बड़ा उछाल देखा गया है. कुल मिलाकर सोने-चांदी में निवेश करने वालों की तो निकल पड़ी है. वहीं आज का ताजा भाव देखकर ज्वैलरी खरीदारों के पसीने छूट गए हैं.
ADVERTISEMENT
करीब 2,913 रुपए के उछाल के साथ सोने का भाव आल टाइम हाई से ऊपर हो गया है. इससे पहले 3 अप्रैल को यह 91,205 रुपए प्रति 10 ग्राम के हाई रेट पर पहुंच गया था. अब लंबी छलांग मारते हुए सोना 93,074 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने के इस भाव ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वही चांदी के भाव में 1,958 रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ बड़ा बदलाव देखने को मिल रह है. बुधवार को चांदी 90,669 रुपए प्रति किलो थी जो अब 92,627 पर पहुंच गई है.
चमत्कारी रहा ये कारोबारी सत्र
इस कारोबारी सत्र के शुरूआत में सोने-चांदी के भाव ने निवेशकों को निराश किया. वहीं खरीदारों की तो बल्ले-बल्ले हो गई. वहीं कारोबारी सत्र के आखिर में बाजार ने बाजी पलट दी. निवेशकों की चांदी हो गई. वहीं घरेलू काम, गिफ्ट या शादी-ब्याह से जुड़े फंक्शन के लिए ज्वैलरी खरीदने वालों के तो रेट देखकर पसीने छूट गए.
आज का ताजा भाव
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा भाव के मुताबिक 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 93074 रुपए, 23 कैरेट का रेट 92702, 22 कैरेट का रेट 85256 रुपए, 18 कैरेट का भाव 59806 रुपए, 14 कैरेट का रेट 54449 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं चांदी का व्यापार 92627 रुपए प्रति किलो पर हुआ.
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT