Gold-Silver Price: त्यौहारी सीजन में महंगी पड़ सकती है सोने-चांदी की खरीद, तुरंत चेक कर लें ताजा भाव

बृजेश उपाध्याय

23 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 23 2024 2:04 PM)

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के  मुताबिक सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव 74093 रुपए प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट का भाव 73,796 रुपए पर पहुंच गया है.

तस्वीर: AI

तस्वीर: AI

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

पिछले 15 दिनों में सोने भाव 3000 रुपए तक महंगा हो गया है.

point

वहीं चांदी का रेट 8000 रुपए तक हाई हो गया है.

सोने-चांदी के भाव में पिछले हफ्ते से तेजी देखने को मिलने लगी है. वहीं चांदी अपने ऑल टाइम हाई रेट की तरफ तेजी से बढ़ रही है. त्यौहारी सीजन के साथ दिवाली के बाद शादियों का दौर शुरू होगा. तब तक सोने-चांदी के भाव रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच सकते हैं. इसका असर अभी से देखने को मिलने लगा है. पिछले कारोबारी सप्ताह की शुरूआत में 16 सितंबर (सोमवार) को जहां सोने का भाव 24 कैरेट  प्रति 10 ग्राम 73,694 रुपए था वो इस कारोबारी सप्ताह तक आज 74,093 रुपए तक पहुंच गया है. 

यह भी पढ़ें...

ध्यान देने वाला बात है कि तीसरे कारोबारी सप्ताह तक आते-आते सोने का भाव 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 3000 रुपए तक हाई हो गया है. वहीं तीसरे कारोबारी सप्ताह तक चांदी का भाव 8000 रुपए प्रति किलो चढ़ गया है. एक्सपर्ट्स की मानें तो अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व ने साढ़े चार साल बाद ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी. बैंक ने आगे भी कटौती करने का दावा किया है. माना जा रहा है कि इसका असर सोने-चांदी के भाव पर पड़ेगा और दिवाली तक इनके रेट में जबरदस्त तेजी देखी जाएगी. 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के  मुताबिक सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव 74093 रुपए प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट का भाव 73,796 रुपए, 22 कैरेट का रेट 67,869, 18 कैरेट का रेट 55570 और 14 कैरेट का रेट 43,344 रुपए रहा. वहीं चांदी का भाव प्रति किलो 88917 रुपए प्रति किलो रहा. 

अपने ऑल टाइम हाई प्राइस को छूने की ओर सोना-चांदी

चूंकि इसी साल मई में सोना 24 कैरेट अपने ऑल टाइम हाई दाम 74,222 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं चांदी 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी. जुलाई में केंद्रीय बजट में सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया गया. इसके बाद से सोने-चांदी के दाम एक बार तेजी से गिरे थे. 

अलग-अलग शहरों और बाजारों में भाव अलग

देखा जाए तो इस प्राइज के बाद सर्राफा बाजारों में जानें पर दाम में अंतर मिल सकता है. इसकी वजह सोने-चांदी के ट्रांसपोर्टेशन में खर्च के अलावा स्थानीय सर्राफा बाजार एसोशिएशन की तरफ से तय किए दाम इस रेट से ऊपर ही होते हैं.

यह भी पढ़ें: 

SIP करने की सोच रहे हैं और पैसे कम हैं तो ये खबर है आपके लिए, बना सकते हैं एक बड़ा फंड
 

    follow google newsfollow whatsapp