Gold-Silver Price: सोना ऑल टाइम हाई रेट से भी महंगा, चांदी हुई नरम, तुरंत चेक करें ताजा भाव

बृजेश उपाध्याय

25 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 25 2024 3:20 PM)

बाजार विशेषज्ञों की मानें तो मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की तरफ से ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में तेजी देखी जा रही है. साथ ही अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती भी सोने-चांदी की चमक का कारण है.

तस्वीर: AI

तस्वीर: AI

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

दिवाली तक सोने-चांदी के भाव में काफी तेजी की है संभावना.

point

एक्सपर्ट ने बता दिया- कब खरीदें सोना-चांदी ताकि डील हो सस्ती.

सोने-चांदी के भाव में लगातार इजाफा होता जा रहा है. सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से भी ज्यादा महंगा हो गया है. 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 74,664 रुपए तक पहुंच गया है. ये अपने ऑल टाइम हाई रेट 74,222 रुपए से भी महंगा है. वहीं चांदी  के भाव में नरमी देखी जा रही है. सोमवार को चांदी का भाव 88,917 रुपए प्रति किलो पर खुला था, जो बुधवार को 88,402 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है. 

देखा जाए तो धीरे-धीरे ही सही पर सोने-चांदी के रेट में लगातार इजाफा होता जा रहा है. हम अब पिछले दो कारोबारी सप्ताह से ही तुलना कर लें तो 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 3000 रुपए से ज्यादा महंगा हो गया है. वहीं चांदी भी 8000 रुपए के करीब महंगी होकर अपने ऑल टाइम हाई रेट की तरफ पहुंच रही है.  

बाजार विशेषज्ञों की मानें तो मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की तरफ से ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में तेजी देखी जा रही है. अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व ने साढ़े चार साल बाद ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है. साथ ही साल के अंत तक इतनी ही कटौती करने का वादा भी किया है. 

बैंक ने साल 2025 में 1 फीसदी और उसके अगले साल 50 बेसिस प्वाइंट में कटौती करने की बात भी कर दी है. इन कटौतियों से भी गोल्ड की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. अनुमान जताया जा रहा है कि गोल्ड की कीमत साल के अंत तक 8000 रुपए चढ़ सकती है.  मंगालवार को न्यूयार्क में सोने का भाव 0.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,652.90 डॉलर प्रति औंस रहा.  

यहां देखें आज का ताजा भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के  मुताबिक बुधवार को 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 74,664 रुपए, 23 कैरेट का भाव 74,465 रुपए, 22 कैरेट का रेट 74,448 रुपए, 18 कैरेट का भाव 56,073 रुपए और 14 कैरेट का रेट 43,737 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी 999 प्रति किलो 88402 रुपए है. 

फिर कब खरीदें सोना-चांदी, एक्सपर्ट से जानिए

चूंकि त्यौहारों के साथ शादियों का सीजन भी आने वाला है. दिवाली आने वाली है. ऐसे में बाजारों में सोने-चांदी की खरीदारी भी बढ़ेगी. ज्वैलर्स ने स्टॉक बना लिए है क्योंकि अगस्त में सोने का आयात दोगुने से अधिक होकर 10.06 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है. अब सवाल ये है कि सोने-चांदी के बढ़ रहे दामों को देखते हुए इसकी खरीदारी का सही वक्त क्या है? क्या अभी खरीदारी कर लेनी चाहिए या सोने-चांदी के सस्ता होने की उम्मीद है. 

कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने बताया कि जिस तरीके से अनिश्चितता का माहौल लग लग रहा है, इससे लगता है कि आगे चलकर गोल्ड-सिल्वर के भावों में फिर तेजी का ट्रेंड देखने को मिल सकता है. देखा जाए तो डॉलर इंडेक्स में काफी गिरावट देखने को मिली है. इसके मुकाबले बाकी करेंसीज हैं सब में स्ट्रेंथ रही है. तो एक डी डॉलराइजेशन वाला जो कांसेप्ट है वो यहां पर आता हुआ दिख रहा है. डॉलर की डिमांड कम होने से गोल्ड को इसका सपोर्ट मिलेगा. इससे हमें आगे गोल्ड के भावों में तेजी लगातार दिखाई दे सकती है.

यह भी पढ़ें:

Gold-Silver Price: त्यौहारी सीजन में महंगी पड़ सकती है सोने-चांदी की खरीद, तुरंत चेक कर लें ताजा भाव
 

    follow google newsfollow whatsapp