Gold-Silver Price Update: सोने-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट, आज का लेटेस्ट प्राइस जानकर रह जाएंगे दंग

Gold-Silver Price Rate: सोने-चांदी के भाव में भारी गिरावट ने एक तरफ निवेशकों को टेंशन में डाल दिया है वहीं खरीदारों की बल्ले-बल्ले हो गई है. सोना 3000 और चांदी 5000 रुपए तक सस्ती हो गई है.

NewsTak

तस्वीर: AI

बृजेश उपाध्याय

07 Apr 2025 (अपडेटेड: 07 Apr 2025, 03:25 PM)

follow google news

सोने-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट देखी गई है. एक तरफ शेयर मार्केट की हालत खस्ता है वहीं दूसरी तरफ तेजी से बढ़ रहे सोने-चांदी का भाव भी सोमवार को औंधे मुंह गिर गया है. अभी तक देखा जा रहा था कि शेयर बाजार के गिरने के बावजूद सोने का दाम आसमान छूता जा रहा था. निवेशक सोने की तरफ बढ़ रहे थे. इस कारोबारी सत्र के पहले ही दिन 24 कैरेट सोने का भाव 3000 रुपए तक गिर गया है. वहीं चांदी का करीब 5000 रुपए तक सस्ती हो गई है. 

Read more!

IBJA (इंडियान बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन) के मुताबिक पिछले कारोबारी सप्ताह में सोने का दाम पहले बढ़ा फिर सप्ताह के आखिर में रेट गिरने लगा. 1 अप्रैल महीने के शुरूआत में सोने ने लंबी छलांग लगाई थी और प्रति 10 ग्राम 91,000 रुपए के रिकॉर्ड को पार कर गया. वहीं शुक्रवार तक आते कभी 500-1000 रुपए के झूलते 91014 रुपए पर बाजार बंद हुआ. सोमवार को बाजार खुलते ही खरीदारों की बल्ले-बल्ले हो गई. सोना 88,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया. चांदी भी प्रति किलो 88,000 रुपए के करीब पहुंच गई. 

Gold price crash : सोने की कीमतें में रिकॉर्डतोड़ गिरावट के संकेत, पहुंच सकता है 55000 के करीब, जानें ये लेटेस्ट अपडेट
 

यहां देखें सोने का रेट 

IBJA के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव 88401 रुपए, 23 कैरेट का रेट 88,047 रुपए , 22 कैरेट का भाव 80,975 रुपए , 18 कैरेट का दाम 66301 रुपए ,14 कैरेट का रेट 51715 रुपए हो गया है.

1 लाख पार हो गई चांदी पहुंची 88375 रुपए पर 

दिवाली के बाद मार्च महीने में एक बार फिर चांदी 1 लाख रुपए प्रति किलो के अपने पुराने रिकॉर्ड को फि छू गई. अप्रैल महीने की शुरूआत में चांदी की कीमत प्रति किलो 99641 रुपए थी. 4 अप्रैल तक ये कीमत घटकर 92910 रुपए पर पहुंच गई. वहीं 7 अप्रैल दिन सोमवार को बाजार खुलते ही चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखी गई. चांदी 88,375 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई. 

यह भी पढ़ें: 

Share Market crash: शेयर मार्केट ने खाली कर दी जेब पर सोने के निवेशकों की पलट गई किस्मत, हो रहे मालामाल
 

    follow google newsfollow whatsapp