Gold-Silver Price update : करवा चौथ से पहले सोने के भाव में बड़ा उछाल, गहने खरीदने में छूट जाएंगे पसीने

बृजेश उपाध्याय

16 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 16 2024 9:48 AM)

सोना जो सोमवार को रिकॉर्ड 76 हजार के पार हो गया वो मंगलवार को 75,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. चांदी का भाव जो सोमवार को 90,000 प्रति किलो के पार पहुंच गया था वो अब मंगलवार को महज 500 रुपए प्रति किलो नरम होकर 89,500 रुपए पहुंच गया है. 

तस्वीर: AI

तस्वीर: AI

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

इस साल के शुरूआत से अब तक सोने के भाव में 12,000 से ज्यादा का उछाल आ चुका है.

point

वही चांदी भी 14,000 रुपए प्रति किलो तक महंगी हो गई है.

करवा चौथ करीब है. एक तरफ सुहागने इस पावन पर्व की तैयारियों में जुट गई हैं वहीं उन्हें शानदार गिफ्ट का भी इंतजार है. अक्सर लोग इस मौके पर गिफ्ट में ज्वैलरी दिलाना पसंद करते हैं. सराफा बाजार में दिवाली से पहले बाजारों में रौनक देखी जाने लगी है. वहीं सोने के भाव में बड़े उछाल ने खरीदारों की टेंशन भी बढ़ा दी है. कुल मिलाकर सोने-चांदी के बढ़े भाव खरीदारों के पसीने छुड़ाने वाले हैं. 

सोना जो सोमवार को रिकॉर्ड 76 हजार के पार हो गया वो मंगलवार को 75,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. चांदी का भाव जो सोमवार को 90,000 प्रति किलो के पार पहुंच गया था वो अब मंगलवार को महज 500 रुपए प्रति किलो नरम होकर 89,500 रुपए पहुंच गया है. बुधवार की बात करें तो सोना 75,930 रुपए पर और चांदी 89,800 रुपए को टच कर गई. 

सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था. वहीं मंगलवर को सोना महज 50 रुपए की गिरावट के साथ 78,650 रुपये पर रहा. दिल्ली के सराफा बाजार में शुक्रवार को सोना 78,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक बुधवार को 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 75,930 रुपए, 23 कैरेट का दाम 75,626, 22 कैरेट का रेट 69,552 रुपए, 18 कैरेट का भाव 56,948 रुपए और 14 कैरेट सोने का रेट 44,419 रुपए पर पहुंच चुका है. वहीं चांदी का व्यापार 89,800 रुपए प्रति किलो पर हुआ. ध्यान देने वाली बात है कि इस साल 29 मई को चांदी अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया था.  

इस साल अब तक इतना महंगा हो चुका है सोना

इस साल के शुरूआत में 24 कैरेट सोने का दाम 63,352 रुपए और चांदी का भाव 89,500 रुपए के करीब था. 15 अक्टूबर तक सोने का प्रति 10 ग्राम 12 हजार रुपए से ज्यादा महंगा होकर 75,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं चांदी की बात करें तो वो 14 हजार रुपए प्रति किलो तक महंगी हो गई.

यह भी पढ़ें:

Gold-Silver Price update : खुशखबरी...गिरने लगे सोने-चांदी के भाव, खरीदारों की हो गई बल्ले-बल्ले
 

    follow google newsfollow whatsapp