सोने-चांदी के दाम लगातार नई ऊंचाइयों को छूते जा रहें है. 11 अप्रैल से सोने-चांदी के भाव में इजाफा ही होते जा रहा है. मंगलवार यानी, 15 अप्रैल को बाजार खुलने के बाद खरीदारों को उम्मीद थी कि दाम में कुछ गिरावट देखने को मिलेगी, लेकिन इसके उलट सोने-चांदी के भाव में उछाल ही देखा गया. आज यानि गुरुवार को एक बार फिर सोने के दाम ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि चांदी में थोड़ी गिरावट दर्ज हुई है. इस कारोबारी सप्ताह की शुरूआत से सोने-चांदी के भाव ने लगातार खरीदारों के पसीने छुड़ा रहें हैं.
ADVERTISEMENT
यह कारोबारी सत्र सोने-चांदी के निवेशकों के लिए बल्ले-बल्ले वाला रहा है. सोने के भाव ने आज गुरुवार को लगभग 620 रुपए की बढ़त के साथ 95207 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. ये अभी तक की सबसे ज्यादा कीमत है. इससे पहले बुधवार को यह 94,579 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. चांदी लगभग 930 रुपए की गिरावट के साथ 95,639 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है.
आज (17 अप्रैल) का ताजा भाव
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा भाव के मुताबिक 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 95,207 रुपए, 23 कैरेट का रेट 94,826, 22 कैरेट का रेट 87,210 रुपए, 18 कैरेट का भाव 71,405 रुपए, 14 कैरेट का रेट 55,696 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं चांदी का व्यापार 95,639 रुपए प्रति किलो पर हुआ.
शेयर बाजार का सता रहा डर तो Gold ETF में करें निवेश, 10 हजार लगाकर बन सकते हैं करोड़पति
ज्वैलरी खरीदते समय इन बातों का दें ध्यान
- खरीदारी करते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपने जो ज्वैलरी खरीदी है, उसपर ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) का हॉलमार्क है या नहीं.
- सोने की पहचान करना जरूरी होता है. आप जो सोना खरीद रहे हैं वह कितने कैरेट का है. ज्वैलर 18 कैरेट के सोने को 22 कैरेट का बोलकर बेचते हैं. 24 कैरेट सोने में 999 लिखा होता है (मतलब 99.9 % शुद्ध)
- 22 कैरेट सोने में 916 लिखा होता है (मतलब 91.6 % शुद्ध), 18 कैरेट सोने में 750 लिखा होता है (मतलब 75 % शुद्ध), 14 कैरेट सोने में 585 लिखा होता है (मतलब 58.5 % शुद्ध).
- सोने का दाम चेक करके खरीदारी करने जाए. लोकल ज्वलैर्स के पास जाने से पहले न्यूज साइट्स या IBJA की वेबसाइट पर भाव की जांच जरूर कर लें.
- ज्वैलर से खरीदारी करने से पहले मेकिंग चार्ज जरूर जान लें. कई स्थानों पर 10-25% मेकिंग चार्ज लिए जाते हैं तो कहीं यह फिक्स रेट होते हैं. जहां से आपको बेहतर डील मिले वहीं से खरीदारी करें.
- खरीदारी करते समय GST के बारे में जान लें. यह बिल में कितना जोड़ा गया है.
- ज्वैलर से बाय-बैक की पॉलिसी जान लें. भविष्य में सोना वापस बेचने पर कितने पैसे वापस मिलेंगे.
- बिना बिल के खरीदारी करना नुकसानदायक हो सकता है इसलिए बिल जरूर लें. बिल में कैरेट, GST, वजन, मेकिंग चार्ज पर ध्यान दें वह भी सही हों.
इनपुट: परम सांगवान (न्यूज तक के लिए इंटर्न)
यह भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT