Gold-Silver Price Update: सोने-चांदी के दाम फिर हो गए धड़ाम, फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट

बृजेश उपाध्याय

• 10:21 AM • 20 Dec 2024

कमजोर वैश्विक रुख और आभूषण विक्रेताओं की तरफ से सुस्त मांग के कारण दिल्ली समेत देश के दूसरे सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई देखी जा रही है.

NewsTak

तस्वीर: Ai

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखी जा रही है.

point

ये कारोबारी सप्ताह सोने-चांदी के गहनों के खरीदारों के लिए सुखद रहा.

सोने-चांदी के दाम फिर गिरे हैं. इस कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सोने-चांदी के भाव देख ग्राहक उछल पड़े हैं. शुक्रवार को सुबह 24 कैरेट सोने का भाव जहां 76,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब रहा वहीं प्रति किलो चांदी का व्यापार 87,000 रुपए के करीब रहा. गुरुवार को सोने का भाव 76570 रुपए और चांदी का भाव 88,950 रुपए था. 

कमजोर वैश्विक रुख और आभूषण विक्रेताओं की तरफ से सुस्त मांग के कारण दिल्ली समेत देश के दूसरे सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आई देखी जा रही है. दिल्ली के सर्राफा बाजार की बात करें तो 24 कैरेट सोने का भाव 800 रुपये टूटकर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. बुधवार के पिछले कारोबारी सत्र में यह 79,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी का सौदा  2,000 रुपये टूटकर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर हुआ. पिछले सत्र में चांदी का व्यापार 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद क्लोज हुआ था. 

ध्यान देने वाली बात है कि स्थानीय सर्राफा बाजारों कर रेट IBJA द्वारा जारी रेट से ज्यादा होता है. ये भाव सोने-चांदी के ट्रांसपोर्टेशन खर्च और स्थानीय तय भावों के आधार पर होता है. 

यहां देखें आज का ताजा भाव

IBJA (इंडियान बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन) की तरफ से शुक्रवार को जारी ताजा भाव के मुताबिक 24 कैरेट का भाव 76013 रुपए, 23 कैरेट का रेट 75709 रुपए, 22 कैरेट का दाम 69628 रुपए, 18 कैरेट का प्राइस 57,010 रुपए और 14 कैरेट का भाव 44,468 रुपए है. वहीं चांदी का सौदा प्रति किलो 87,035 रुपए पर हो रहा है.

यह भी पढ़ें: 

Gold-Silver Price Update: सोने-चांदी के भाव देख ग्राहकों की हो रही बल्ले-बल्ले, चेक करें लेटेस्ट प्राइस
 

    follow google newsfollow whatsapp