सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों ने खरीदारों की परेशानी बढ़ा दी थी. आज यानि मंगलवार को जब बाजार खुला तो सोने के भाव ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़कर लगभग एक लाख रुपये तक पहुंच गया था. उम्मीद जताई जा रही थी कि सोने-चांदी के भाव और बढ़ेंगे. हालांकि शाम होते-होते सोने का भाव 1300 रुपए प्रति 10 ग्राम तक नीचे आ गया है. चांदी भी मामूली गिरावट के साथ 95607 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है.
ADVERTISEMENT
इस कारोबारी सप्ताह की शुरूआत, सोने-चांदी की आसमान छूती कीमतों के साथ हुई थी. सुबह जब बाजार खुला तो सोने के भाव 1 लाख प्रति 10 ग्राम के नए और ऐतिहासिक रिकॉर्ड को छू गया. वहीं चांदी 95900 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई. वहीं मंगलवार की शाम को सोना 98,484 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.
लगातार सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों से खरीदार परेशान थे. काफी समय बाद कीमतों में कमी होने से यह एक सकारात्मक संकेत हो सकता है कि भविष्य में सोने-चांदी की कीमतों में और अधिक कमी देखने को मिल सकती है.
आज का ताजा भाव
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा भाव के मुताबिक 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 98,484 रुपए, 23 कैरेट का रेट 98,090, 22 कैरेट का रेट 90,211 रुपए, 18 कैरेट का भाव 73,863 रुपए, 14 कैरेट का रेट 57,613 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं चांदी का व्यापार 95607 रुपए प्रति किलो पर हुआ.
इनपुट: परम सांगवान (इंटर्न: News Tak के लिए)
यह भी पढ़ें:
Gold-Silver Price: सोने ने रचा इतिहास, ₹1 लाख पार कर बना लखटकिया, सवा लाख तक पहुंचने का दावा
ADVERTISEMENT