Gold-Silver price Update: सोना लखटकिया होने के करीब, चांदी को किया पीछे, सिर पटक रहे खरीदार

Gold-Silver price Update : इस कारोबारी सत्र के शुरूआत में ही सोने के भाव ने होश उड़ा दिए हैं. सोना 96,000 रुपए के आंकड़े को पार गया है. निवेशकों की जहां मौज हो गई है वहीं शादी-ब्याह के सीजन में खरीदार सिर पीट रहे हैं.

NewsTak

तस्वीर: अर्पिता यादव.

बृजेश उपाध्याय

• 02:51 PM • 21 Apr 2025

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

24 कैरेट सोने प्रति 10 ग्राम 96587 रुपए के रिकॉर्ड भाव पर पहुंच गया है.

point

वहीं चांदी का भाव प्रति किलो 96200 रुपए हो गया है.

सोने की चमक बढ़ती ही जा रही है. 10 ग्राम सोने की कीमत ने 1 किलो चांदी की कीमत को भी पछाड़ दिया है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव खुलते ही जौहरी बाजार में खरीदार सिर पटकने लगे हैं. अनुमान जताया जा रहा है कि सोना अप्रैल के आखिर तक 1 लाख के अपने अब तक के रिकॉर्ड हाई प्राइस के स्तर को छू सकता है. तो क्या विदेशी इन्वेस्टमेंट बैंक  Goldman Sachs का दावा सच होने जा रहा है?

Read more!

Goldman Sachs के दावों के मुताबिक सोने का भाव अंतरराट्रीय बाजार में 4,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है. यानी भारतीय बाजारों में सोना 1 लाख 30 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. हालांकि Goldman Sachs के मुताबिक ये भाव इस साल के अंत तक हो सकता है. देखा जाए तो जिस तेजी से सोने का भाव बढ़ रहा है, दिवाली तक ही Goldman Sachs के दावों को सच साबित कर सकता है. 

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव का रिजल्ट है कि सोने के भाव ऊपर की तरफ जा रहे हैं. जब तक दुनिया की इन दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच कोई समाधान नहीं निकलता, तब तक सोने में तेजी जारी रह सकती है. 

आज का ताजा भाव 

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 96587 रुपए के रिकॉर्ड भाव पर पहुंच चुका है. वहीं चांदी थोड़ी सी बढ़त के साथ 96200 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है. पिछले कारोबारी सप्ताह के मुकाबले सोने ने करीब 1500 रुपए के उछाल के साथ इस सप्ताह बढ़त ली है. सोने के अलग-अलग कैरेट के भावों की बात करें तो 23 कैरेट सोने का दाम 96200, 22 कैरेट का भाव 88474 रुपए, 18 कैरेट का दाम 72440 रुपए और 14 कैरेट का रेट 56503 रुपए रहा. 
 

    follow google newsfollow whatsapp