सोना-चांदी के भाव में कमी होती नजर नहीं आ रही है. इसके भाव में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. सोना ऑल टाइम हाई से 1800 रुपए ज्यादा महंगा हो गया है. वहीं चांदी अपने ऑल टाइम हाई रेट की तरफ बढ़ रही है. जुलाई में पेश हुए केंद्रीय बजट में सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दी गई. इसके बाद अचानक सोने-चांदी के दाम धड़ाम हो गए थे. ध्यान देने वाली बात है कि इसी साल मई में सोना 24 कैरेट अपने ऑल टाइम हाई रेट 74,222 रुपए प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी.
ADVERTISEMENT
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की तरफ से ताजा सौदों की लिवाली से वायदा कारोबार में तेजी देखी जा रही है. वहीं अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व द्वारा साढ़े चार साल बाद ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती का असर भी सोने-चांदी के भाव पर दिख रहा है.
एक्सपर्ट्स की मानें तो फेड रिजर्व बैंक ने साल 2025 में 1 फीसदी और उसके अगले साल 50 बेसिस प्वाइंट में कटौती करने को भी कहा है. इन कटौतियों से भी सोने के भाव में अच्छी-खासी तेजी देखी जा सकती है. एक अनुमान के मुताबिक सोने के भाव इस साल के अंत तक 8000 रुपए प्रति 10 ग्राम से भी ज्यादा हो सकता है.
ये है सोने-चांदी का ताजा भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक शनिवार यानी 5 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने का भाव 76082 रुपए प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट का भाव 75777, 22 कैरेट का रेट 69691, 18 कैरेट का दाम 57062 और 14 कैरेट सोने का भाव 44508 रुपए रहा. वहीं चांदी का रेट 92282 रुपए प्रति किलो रहा.
दिवाली-शादियों में सोने-चांदी के दाम छुड़ा देंगे पसीने
माना जा रहा है कि सोने-चांदी का भाव दिवाली तक और महंगा होगा. इसके बाद शादियों का सीजन भी शुरू होने वाला है. शादियों में गहनों की खरीदी पसीने छुड़ाने वाली होगी क्योंकि सोने-चांदी के गहने पर मेकिंग चार्ज और जीएसटी अलग से देने के बाद रेट हाई तो होगा ही, सोने-चांदी के दाम में भी इजाफा होगा.
यह भी पढ़ें:
Gold-Silver Price: सोना ऑल टाइम हाई रेट से भी महंगा, चांदी हुई नरम, तुरंत चेक करें ताजा भाव
ADVERTISEMENT