Gold-Silver Price update : खुशखबरी...गिरने लगे सोने-चांदी के भाव, खरीदारों की हो गई बल्ले-बल्ले

बृजेश उपाध्याय

11 Oct 2024 (अपडेटेड: Oct 11 2024 8:39 AM)

देखा जाए तो इस साल के शुरूआत में 1 जनवरी को 24 कैरेट सोने की कीमत 63 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास थी. जो अब बढ़कर 74-75,000 रुपए तक हो गई है. वहीं चांदी का भाव 73 हजार रुपए प्रति किलो थो जो बढ़कर 90 हजार रुपए के करीब पहुंच चुका है. 

तस्वीर: AI

तस्वीर: AI

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सोने और चांदी के दाम में गिरावट का दिखने लगा ट्रेंड.

point

1 जनवरी से अब तक सोना 10 हजार रुपए से भी ज्यादा महंगा हुआ.

पितृपक्ष खत्म होने और नवरात्रि शुरू होने के बाद सोने-चांदी के खरीदारों में खुशियों की लहर है. लंबे समय बाद सोने-चांदी के भाव का ट्रेंड डाऊन हो गया है. पिछले तीन दिनों की बात करें तो सोने-चांदी का भाव बढ़ने की बजाय घटते देखा जा रहा है. बुधवार को जहां 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 75 हजार रुपए से ज्यादा थी. वहीं गुरुवार तक ये भाव और गिर गया. शुक्रवार सुबह बाजार खुलने के बाद 74, 838 रुपए प्रति 10 ग्राम पर सोने का व्यापार शुरू हुआ. वहीं चांदी जो 92 हजार रुपए के पार पहुंच गई थी वो 88,300 रुपए के आसपास आ गई है. 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 74,838 रुपए, 23 कैरेट का दाम 74,538, 22 कैरेट का रेट 68,552 रुपए, 18 कैरेट का भाव 56,129 रुपए और 14 कैरेट सोने का रेट 43,780 रुपए पर पहुंच चुका है. वहीं चांदी का व्यापार 88,353 रुपए प्रति किलो पर हुआ. ध्यान देने वाली बात है कि इस साल 29 मई को चांदी अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी. जिस तरह से पिछले हफ्ते चांदी का रेट बढ़ रहा था, अनुमान लगाया जा रहा था कि चांदी अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच जाएगी. 

10 हजार रुपए तक सोने में आ चुका उछाल

देखा जाए तो इस साल के शुरूआत में 1 जनवरी को 24 कैरेट सोने की कीमत 63 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास थी. जो अब बढ़कर 74-75,000 रुपए तक हो गई है. वहीं चांदी का भाव 73 हजार रुपए प्रति किलो थो जो बढ़कर 90 हजार रुपए के करीब पहुंच चुका है. 

4 अक्टूबर को 76 हजार के पार पहुंचा था सोना

4 अक्टूबर को सोना 76 हजार रुपए के पार पहुंच चुका था. वहीं चांदी 92 हजार रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई. अब नवरात्रि के बाद दशहरा और फिर दिवाली का त्यौहार आने वाला है. दिवाली में सोने-चांदी की जबरदस्त खरीदी होती है. इसके तुरंत बाद शादियों का सीजन भी शुरू होगा. एक्सपर्ट की मानें तो त्यौहारी सीजन और मांग को देखते हुए सोने-चांदी के भाव में बड़ा उछाल आ सकता है. 

यह भी पढ़ें: 

Gold-Silver Price update : सोना ऑल टाइम हाई से भी महंगा, चांदी भी रिकॉर्ड रेट की तरफ बढ़ी
 

    follow google newsfollow whatsapp