दिवाली तक सोने और चांदी के भावों ने ऐसी छलांग मारनी शुरू कर दी कि ग्राहकों के होश फाख्ता हो गए. सोना जहां 80 हजार प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया वहीं चांदी ने 1 लाख रुपए से भी ज्यादा का रिकॉर्डतोड़ आंकड़ा छू लिया. अब सोना अपने ऑल टाइम हाई से 4000 हजार रुपए नीचे आ गया है. पिछले कारोबारी सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह की बात करें तो भाव खुलते ही सोने का भाव गिरकर 77,787 से 76,698 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं चांदी 90,850 से टूटकर 89,000 रुपए प्रति किलो पर आ गई.
ADVERTISEMENT
शादियों के सीजन में सोने-चांदी के भाव में आ रही गिरावट से खरीदारों में जोश है. दिवाली के समय जिस तरीके से सोने-चांदी के भाव में भारी उछाल देखा जा रहा था, उस हिसाब से ये माना गया कि नवंबर के आखिर तक सोना 90 हजार पार हो जाएगा. वहीं चांदी 1 लाख 10 हजार के पार पहुंच जाएगी. पर ऐसा हुआ नहीं. शादियों के इस सीजन में सोने-चांदी के भाव में गिरावट ने खरीदारों की बल्ले-बल्ले की दी है.
10 दिन पहले आई थी बड़ी खबर
14 नवंबर को सोने-चांदी के खरीदारों के लिए बड़ी खबर आई थी. उस दिन सोने का भाव भरभरा कर गिर गया था. IBJA (इंडियान बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन) के रेट के मुताबिक उस दिन सोना औंधे मुंह गिरकर 73 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच गया था. ये पिछले 1 महीने में सोने का सबसे कम रेट था. फिर सोने का भाव चढ़ा और पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिर तक 77,000 पार हो गया. हालांकि इस कारोबारी सप्ताह के शुरूआत में सोने-चांदी के भाव में गिरावट से माहौल फिर बदला है.
चांदी के भी गिर गए थे भाव
चांदी ने दिवाली के दौरान 1 लाख रुपए प्रति किलो का आंकड़ा छू लिया था. वहीं 14 नवंबर को चांदी के भाव भी गिरे और सर्राफा बाजार में 87,000 के आसपास कारोबार हुआ. फिर चांदी बढ़ी और 22 नवंबर तक एक बार फिर 90 हजार के पार पहुंच गई. हालांकि इस कारोबारी सप्ताह के शुरूआत में चांदी का भाव बढ़ने की बजाय घट गया और रेट 89,000 रुपए पहुंच गया.
यहां देखें सोने का ताजा भाव
इंडियान बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन की तरफ से जारी रेट के मुताबिक सोना 24 कैरट 76,698 रुपए, 23 कैरेट 76,391 रुपए, 22 कैरेट 70,255 रुपए और 18 कैरेट 57,524 और 14 कैरेट का भाव 44,868 रुपए पर पहुंच गया. ये रेट प्रति 10 ग्राम के हैं.
यह भी पढ़ें:
Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के भाव में उछाल देख सिर पकड़ लेंगे आप, दिवाली तक होश उड़ा देगा रेट
ADVERTISEMENT