Gold Silver Price Today: सोने चांदी के भाव में आए उछाल ने सिर घुमा दिया है. सोना बाजारों में 80 हजार के करीब पहुंच गया है. वहीं चांदी 1 लाख के करीब पहुंचने वाली है. एक्सपर्ट की मानें तो दिवाली तक सोना 80 हजार के पार और चांदी एक लाख के पार हो जाएगी. ये सोने और चांदी का अब तक का रिकॉर्ड रेट है.
ADVERTISEMENT
स्थानीय ज्वैलरी बाजारों में सोना 80 हजार के पार पहुंच गया है. दिल्ली में मंगलवार को सोना 350 रुपये की तेजी के साथ 81,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया. वहीं चांदी की कीमत 1,500 रुपये के उछाल के साथ एक लाख रुपये प्रति किलोग्राम के भाव को पार कर गई.
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक मंगलवार को सोने का भाव- 24 कैरेट 78,232 रुपए और चांदी का भाव 97,635 रुपए रहा. इसमें 23 कैरेट सोने का भाव 77919 रुपए, 22 कैरेट का दाम 71661, 18 कैरेट का दाम 58674 रुपए और 14 कैरेट का भाव 45,766 रुपए रहा.
सर्राफा कारोबारियों की मानें तो सोने-चांदी में तेजी का कारण त्योहारी और शादी-विवाह के मौसम में बढ़ी मांग के कारण है. तेज भाव के बावजूद बाजारों में सोने-चांदी की खरीदारी बढ़ी है. माना जा रहा है कि ये भाव दिवाली और उसके बाद और बढ़ेंगे. सोना जहां 80 हजार के पार होगा वहीं चांदी नए रिकॉर्ड स्तर को टच करेगी.
यह भी पढ़ें:
Gold-Silver Price update : खुशखबरी...गिरने लगे सोने-चांदी के भाव, खरीदारों की हो गई बल्ले-बल्ले
ADVERTISEMENT