सोने-चांदी का भाव (Gold-silver rate today) पिछले सप्ताह के मुकबाले अभी कम है. पिछले सप्ताह 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 71,931 रुपए तक पहुंच गया था. वहीं बुधवार 11 सितंबर को 24 कैरेट सोने का भाव 71,590 रुपए प्रति ग्राम पर टूटा है. ध्यान देने वाली बात है कि पिछले दिनों केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी 10% से घटाकर 6% करने का ऐलान किया गया था. बजट पेश होने से पहले 22 जुलाई को 24 कैरेट सोने का भाव 75,210 रुपए प्रति ग्राम था.
ADVERTISEMENT
क्रिसिल (Crisil) की एक ताजा रिपोर्ट कहती है कि चालू वित्त वर्ष में सोने की बिक्री से ज्वैलर्स के रेवेन्यू में 17 से 19 फीसदी की बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है. गौरतलब है कि बजट में कस्टम ड्यूटी घटने के बाद 45 दिन बाद भी सोना 22 जुलाई के सोने के भाव को नहीं छू पाया है. यानी सोना बजट से पहले वाले रेट के मुकाबले सस्ता है.
सोने-चांदी का ताजा भाव
IBJA के मुताबिक बुधवार को 24 कैरेट सोने का रेट 71590 रुपए प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट गोल्ड का दाम 71,303 रुपए, 22 कैरेट का भाव 65,576 रुपए, 18 कैरेट का दाम 53,693 और 14 कैरेट सोने का भाव 41,880 रुपए हो गया है. चांदी का भाव 82,207 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ. मंगलवार को चांदी का भाव 81480 रुपए पर था. यानी चांदी मंगलवार के मुकाबले 727 रुपए प्रति किलो महंगी हुई है.
पिछले सप्ताह के मुकाबले सोने-चांदी के भाव
पिछले सप्ताह से सोने-चांदी के रेट की तुलना करें तो सोना 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 71931 रुपए तक पहुंच गया था. वहीं चांदी का भाव पिछले हफ्ते प्रति किलो 83,338 रुपए पर था. इसके मुकाबले अभी चांदी 1100 रुपए प्रति किलो तक सस्ती है.
यह भी पढ़ें:
Gold-Silver Rate today: सोने-चांदी के भाव गिरे, सस्ता होने से बाजार में बढ़ी रौनक !
ADVERTISEMENT