Gold-Silver Rate today: 4 दिन से सोने के भाव में लगातार उछाल, चांदी 2300 रुपए तक हुई महंगी

4 सितंबर को चांदी का भाव प्रति किलो 81,038 रुपए था जो अब 2300 तक बढ़कर 83,338 रुपए हो गया है. 3 सितंबर को चांदी का भाव 4 सितंबर के मुकाबले 1240 रुपए कम था. 

NewsTak

तस्वीर: AI

News Tak Desk

• 02:13 PM • 08 Sep 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

पिछले 4 दिनों से लगातार बढ़ रहा सोने और चांदी का भाव.

point

मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें तो रेट में और उछाल देखा जा सकता है.

सोने-चांदी (gold silver price) के भाव में लगातार उछाल देखा जा रहा है. पिछले 4 दिन की बात करें तो सोने और चांदी के रेट का ट्रेंड लगातार अप है. 4 सितंबर को जहां 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 71,280 रुपए था वहीं 8 सितंबर को ये भाव 71931 रुपए हो गया है. यानी पिछले 4 दिन में प्रति 10 सोने के भाव में 651 रुपए की बढ़ोत्तरी हो चुकी है. मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो अभी ये भाव और बढ़ने वाला है. 

Read more!

4 सितंबर को चांदी का भाव प्रति किलो 81,038 रुपए था जो अब 2300 तक बढ़कर 83,338 रुपए हो गया है. 3 सितंबर को चांदी का भाव 4 सितंबर के मुकाबले 1240 रुपए कम था. 

यहां जानें सोने का आज का रेट

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 8 सितंबर को 24 कैरेट सोने का दाम 71,931 रुपए प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट सोने का दाम 71,643, 22 कैरेट सोने का प्राइस 65,889, 18 कैरेट सोने का रेट 53,948 और 14 कैरेट सोने का दाम 42080 रुपए पर ट्रेड का रहा है. 

इसलिए बढ़ता-घटता है सोने-चांदी का भाव

सोने-चांदी (gold silver price rate) के भाव बढ़ने-घटने के पीछे कई चीजें काम करती हैं. इसमें सोने-चांदी की वैश्विक मांग, मुद्रा में उतार-चढ़ाव, ब्याज दरें और सरकार की नीतियों में बदलाव भी इसके रेट के ऊपर-नीचे होने का कारण बनते हैं. यही नहीं वैश्विक अर्थ व्यवस्था के हालात, डॉलर और दूसरी मुद्राओं में तुलना मसलन दूसरी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर का मजबूत होना भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव पर असर डालते हैं जिसका इम्पैक्ट भारत में भी दिखता है.

    follow google newsfollow whatsapp