Gold-Silver Rate today: ज्वैलरी खरीदारों के लिए खुशखबरी, सोने-चांदी के भाव गिरे!

बृजेश उपाध्याय

13 Sep 2024 (अपडेटेड: Sep 13 2024 12:42 PM)

gold Silver price update: पिछले हफ्ते के मुकाबले चांदी में उछाल की वजह सटोरियों की तरफ से हो रहे ताजा सौदे हैं. यही नहीं बाजार में सोने-चांदी की मांग भी बढ़ रही है.

तस्वीर: AI

तस्वीर: AI

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

पिछले सप्ताह के मुकाबले सोने के भाव में गिरावट आई है, जबकि चांदी मजबूत हुई है.

point

त्यौहारी सीजन में ज्वैलरी खरीदारी बढ़ी है जिससे सोने-चांदी के रेट में उठापटक है.

सोने-चांदी की ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. सोने-चांदी के भाव 12 सितंबर के मुकाबले 13 सितंबर को गिर गए हैं. 11 सितंबर के मुकाबले 12 को चांदी के भाव में उछाल आया था. वहीं आज बाजारों में चांदी मामूली नरमी के साथ 83,188 रुपए प्रति किलो पर बिक रही है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार पिछले हफ्ते की बात करें तो गुरुवार को 24 कैरेट सोने का भाव 71,570 रुपए था, जो 13 सितंबर शुक्रवार को 71,801 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है.

देखा जाय तो सोने का भाव स्थिर है. 12 सितंबर के मुकाबले 24 कैरेट सोने के भाव में आज 100 रुपए के गिरावट आई है. आज 23 कैरेट सोने का रेट 71,514, 22 कैरेट सोने का भाव 65,770, 18 कैरेट सोने का दाम 53,851 और 14 कैरेट का रेट 42004 रुपए है. 

पिछले पांच दिनों का सोने-चांदी का रेट 

दिन 24 कैरेट सोना (प्रति 10 ग्राम) चांदी (प्रति किलो)
13 सितंबर 71,801 रुपए 83,188 रुपए
12 सितंबर 71,994 रुपए 83,407 रुपए
11 सितंबर 71590 रुपए 82,207 रुपए
10 सितंबर 71378 रुपए 81480 रुपए
9 सितंबर 71,192 रुपए 80,882 रुपए

बजट में कम नहीं होती कस्टम ड्यूटी तो बढ़ गए होते दाम?

पिछले हफ्ते के मुकाबले सोने-चांदी में उछाल की वजह सटोरियों की तरफ से हो रहे ताजा सौदे हैं. यही नहीं बाजार में सोने-चांदी की मांग भी बढ़ रही है. इसलिए स्थानीय ज्वैलर्स की तरफ से सोने-चांदी की खरीदारी बढ़ गई है. जहां तक चांदी की कीमतों का सवाल है तो अचानक इस उछाल का कारण मजबूत औद्योगिक उठाव भी है. 

बजट पेश होने से पहले सोने का भाव 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 74,000 रुपए के पार था जिसके अभी तक और बढ़ जाने की संभावना थी. वहीं चांदी का रेट 90 हजार रुपए के पार था. बजट में कस्टम ड्यूटी घटते ही सोने-चांदी के भाव गिर गए. फिलहाल इस त्यौहारी सीजन में सोने-चांदी के भाव में लगभग स्थिरता के कारण खरीदारी बढ़ी है. 

यह भी पढ़ें:  

Gold-Silver Rate today: इस हफ्ते सोने के भाव में उतार-चढ़ाव, चांदी ने मारी छलांग
 

 

    follow google newsfollow whatsapp